श्योपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर द्वारा जारी रिजल्ट में मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में तुलसी आर्य का चयन हुआ है. इस दो वर्षीय कोर्स के लिए तुलसी ने ऑल इंडिया 887 रैंक हासिल करते हुए भारत के टॉप कालेज में अध्ययन के लिए जगह बनाई है. तुलसी की इस सफलता पर उनके परिवार, शिक्षकगण और शुभचिंतको ने साफ्टवेयर इंजीनियर बनने की दिशा में आगे बढ़ने पर बधाई दी है.
![Sheopur Tulsi Aarya NIT Selection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/mp-she-01-vis-mp10090_10072024115726_1007f_1720592846_609.jpg)
कड़े संघर्ष के बाद यहां तक पहुंची तुलसी
तुलसी के पिता जगदीश आर्य बड़ोदा में मेहनत मजदूरी करते हैं और मां ममता आर्य कॉस्मेटिक का काम करती हैं. दोनों ने कठिन परिश्रम करते हुए बेटी को पढ़ने के लिए जितना संभव हो, सुविधा उपलब्ध कराई. कम संसाधनों में भी तुलसी ने कठिन परिश्रम करते हुए भारत के टॉप कॉलेज में स्थान हासिल किया है. इसके लिए परिवार और शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई.
![SHEOPUR TULSI AARYA NIT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/21914083_th.jpg)
Read more - नीट और नर्सिंग मामले पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग |
छोटा सा है तुलसी का परिवार
बता दें कि तुलसी एक छोटे से परिवार से हैं, जिसमें उनके माता-पिता और भाई-बहन हैं. अपनी इस उपलब्धि पर तुलसी ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है.
साथ ही तुलसी ने कहा, ''मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं, जिसके लिए मैं और अधिक पढ़ाई करके इस सपने को पूरा करूंगी.''