ETV Bharat / state

श्योपुर में जीजा ने अपनो दो दोस्तों की मदद से साले की गला दबाकर की हत्या - Sheopur murder case - SHEOPUR MURDER CASE

श्योपुर पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या का मुख्य आरोपी मृतक का जीजा है. जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साले की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए जीजा ने खुद थाने पहुंचकर साले के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Sheopur murder case
श्योपुर में जीजा ने दो दोस्तों की मदद से साले की गला दबाकर की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 1:03 PM IST

श्योपुर में जीजा ने अपनो दो दोस्तों की मदद से साले की गला दबाकर की हत्या

श्योपुर। जिले की सामरसा चौकी की सीमा में युवक की गुमशुदगी के बाद हत्या हो गई. शव राजस्थान के घुड़ला गांव के पास मिला. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बदला लेने के लिए जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने साले की हत्या की है. जीजा ने अपने साले को पहले शराब पिलाई और फिर जब वह नशे में हो गया तो जीजा और उसके दो दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मरने वाले युवक का नाम भैरू गुर्जर था. वह राजस्थान का रहने वाला था.

दुष्कर्म का केस होने पर करनी पड़ी थी शादी

तीन आरोपियों में एक मृतक का जीजा है, जिसका नाम हीरा गुर्जर है. उसने अपने साथी राजू गुर्जर और एक अन्य की मदद से हत्या की. बताया जाता है कि भैरू गुर्जर ने कुछ महीने पहले हीरा गुर्जर के खिलाफ राजस्थान के खंडार थाने में अपनी बहन से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कराया था. इसके बाद मामला थाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी गया. समाज के निर्णय अनुसार हीरा गुर्जर ने भैरू गुर्जर की बहन से दुष्कर्म के बाद शादी कर ली. शादी का जो राजीनामा हुआ था, उसके अनुसार भैरू गुर्जर की बहन को 25 लाख रुपए नगद और 5 बीघा जमीन देने की बात हुई थी.

Sheopur murder case
श्योपुर पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया

ALSO READ:

शहडोल में हैवान बना पति, मामूली बात पर लाठी से पीट-पीटकर पत्नी का कर दिया ऐसा हाल

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

शराब पिलाकर दोस्तों की मदद से मार डाला

आरोपी हीरा गुर्जर को यह बात अंदर ही अंदर चुभ रही थी. क्योंकि हीरा गुर्जर पहले से ही शादीशुदा था लेकिन दुष्कर्म का कैस लग जाने से और बदनामी की वजह से उसने दूसरी शादी कर ली और फिर अंदर ही अंदर साले भेरू गुर्जर के लिए साजिश रची. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ प्लान बनाया. तभी हीरा गुर्जर को एक मौका मिला. पार्टी देने के बहाने अपने दोस्तों के साथ साले भेरू को शराब पिलाने बुलाया. शराब पिलाकर हीरा गुर्जर व उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में श्योपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द का कहना है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी जीजा ने साले की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी.

श्योपुर में जीजा ने अपनो दो दोस्तों की मदद से साले की गला दबाकर की हत्या

श्योपुर। जिले की सामरसा चौकी की सीमा में युवक की गुमशुदगी के बाद हत्या हो गई. शव राजस्थान के घुड़ला गांव के पास मिला. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बदला लेने के लिए जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने साले की हत्या की है. जीजा ने अपने साले को पहले शराब पिलाई और फिर जब वह नशे में हो गया तो जीजा और उसके दो दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मरने वाले युवक का नाम भैरू गुर्जर था. वह राजस्थान का रहने वाला था.

दुष्कर्म का केस होने पर करनी पड़ी थी शादी

तीन आरोपियों में एक मृतक का जीजा है, जिसका नाम हीरा गुर्जर है. उसने अपने साथी राजू गुर्जर और एक अन्य की मदद से हत्या की. बताया जाता है कि भैरू गुर्जर ने कुछ महीने पहले हीरा गुर्जर के खिलाफ राजस्थान के खंडार थाने में अपनी बहन से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कराया था. इसके बाद मामला थाने के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी गया. समाज के निर्णय अनुसार हीरा गुर्जर ने भैरू गुर्जर की बहन से दुष्कर्म के बाद शादी कर ली. शादी का जो राजीनामा हुआ था, उसके अनुसार भैरू गुर्जर की बहन को 25 लाख रुपए नगद और 5 बीघा जमीन देने की बात हुई थी.

Sheopur murder case
श्योपुर पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया

ALSO READ:

शहडोल में हैवान बना पति, मामूली बात पर लाठी से पीट-पीटकर पत्नी का कर दिया ऐसा हाल

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

शराब पिलाकर दोस्तों की मदद से मार डाला

आरोपी हीरा गुर्जर को यह बात अंदर ही अंदर चुभ रही थी. क्योंकि हीरा गुर्जर पहले से ही शादीशुदा था लेकिन दुष्कर्म का कैस लग जाने से और बदनामी की वजह से उसने दूसरी शादी कर ली और फिर अंदर ही अंदर साले भेरू गुर्जर के लिए साजिश रची. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ प्लान बनाया. तभी हीरा गुर्जर को एक मौका मिला. पार्टी देने के बहाने अपने दोस्तों के साथ साले भेरू को शराब पिलाने बुलाया. शराब पिलाकर हीरा गुर्जर व उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में श्योपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द का कहना है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी जीजा ने साले की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.