श्योपुर। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खण्ड कराहल के ग्राम सेसईपुरा पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने हेलीपेड पर गर्मजोशी से उन का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा बैठक भी ली. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का विकास के प्रति विजन अद्भुत है. उन्होंने मध्यप्रदेश को चीता स्टेट बनाते हुए यहां प्रगति, पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को ऐतिहासिक गति प्रदान की है.
सीएम ने ली चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक
सेसईपूरा के जंगल रिसोर्ट में चीता पुनर्स्थापन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि ''अर्थ व्यवस्था आधारित गतिविधियों से लोगों को घरों में ही रोजगार उपलब्ध होगा एवं वन्य जीवों और जंगल का भी संरक्षण होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में कूनो क्षेत्र को आर्थिक विकास के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य करने और चीता पुनर्स्थापना के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए व्यवस्थाऐं जुटाने की बात कही है.
स्थानीय बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग
सीएम के अनुसार कूनो में आने वाले समय में 40 हजार से अधिक पर्यटक आने की संभावना है और इन सभी पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय बच्चों को रोजगार उन्मुख बनाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''यहां के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण, अच्छा खाना बनाने की ट्रेनिंग, वन गाइड, बर्ड सेंचुरी , फोटोग्राफी आदि का प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था करने की बात कही है.''
दो हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था का केंद्र बनेगा कूनो
इस क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करते हुए महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों के लिए आउटलेट, पर्यटकों के लिए गाइड और स्थानीय उत्पादों को विक्रय के लिए अलग से केंद्र, सुविधा केंद्र के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए भी स्थानीय युवाओं को तैयार किया जाएगा. इधर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री यादव ने चीता सफारी के साथ साथ चीता प्रोजेक्ट की तरह ही एलीफेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीता मित्रों की तरह एलीफेंट मित्र भी बनाये जाएंगे. सीएम मोहन यादव के मुताबिक आने वाले पांच वर्षों में कूनो 2 हजार करोड़ की अर्थ व्यवस्था का केंद्र बनेगा.
चीता सफारी की तरह शुरू होगी 'गजराज' सफारी
सीएम ने कहा कि ''चीता सफारी के साथ प्रोजेक्ट टाइगर की तरह अब गजराज सफारी की भी शुरुआत जल्द की जायेगी. प्रदेश टाइगर में नंबर वन है गिद्ध में भी नम्बर वन है और हाल ही में चीतों की शुरुआत हो चुकी है तो चीतों में भी मध्यप्रदेश नम्बर वन है. इसी तरह अब एलिफेंट में भी नम्बर होने वाला है.'' इस दौरान मंच पर मौजूद रहे केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी जनता को संबोधित करते हुए कूनो में केंद्रीय ईको टूरिज्म सेंटर बनाने की भी बात कही है.
श्योपुर को मिली सौगात
सीएम ने कूनो के अलावा श्योपुर की जनता को भी सौगात दी है. उन्होंने बैठक के बाद स्थानीय जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाने की बात कही. सीएम ने इस कार्यक्रम में 350 चीता मित्रों को साइकिल वितरण किए साथ ही उन्होंने मंच से सेसईपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र और कराहल को जल्द ही नगर परिषद बनाने की पहल की भी घोषणा की है. गौरतलब है कि सीएम के लिए लगाए गए मंच पर विपक्षी दल से विजयपुर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और श्योपुर विधायक बाबू लाल जंडेल भी उपस्थित रहे. वहीं, रामनिवास रावत ने भी सभा को संबोधित किया था.