भोपाल/श्योपुर: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के भगवान शंकर को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले में कहा कि क्या हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना ही कांग्रेस का एजेंडा है. उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस उन पर कब कार्रवाई करेगी. उधर कांग्रेस की ओर से मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बाबू जंडेल को शिवभक्त होने का प्रमाण देते हुए कहा कि वे ना केवल शिवभक्त हैं बल्कि ऐसे भक्त हैं जिन्होंने अपनी 5 एकड़ जमीन भगवान महादेव के लिए दान की है. विधायक बाबू जंडेल ने भी आरोप लगाया है कि इस वीडियो को कांटछांट कर बनाया है.
विधायक बाबू जंडेल ने कहा 'मैं खुद शिवभक्त'
वीडियो वायरल होने के बाद श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. बाबू जंडेल ने कहा कि "यह सालभर पुराना वीडियो है. मैं और क्षेत्र के कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी. 15 मिनट की चर्चा में हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर लोगों से चर्चा हो रही थी. लेकिन इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. चुनाव के चलते इस वीडियो को रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वायरल करवाया है. विधायक ने कहा कि वे खुद शिव भक्त हैं, भोलेनाथ मेरे आराध्य हैं, मैं उनकी पूजा करता हूं. गांव में 5 बीघा जमीन पर शिव मंदिर बनवाया है."
'बाबू जंडेल के खिलाफ क्या एक्शन होगा'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक बाबू जंडेल के विवादित वीडियो को लेकर कहा है कि "भगवान शंकर को इस प्रकार की अभद्र गाली देना कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है. सनातन को खत्म करना हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करना यही आपका एजेंडा है." वीडी शर्मा ने कहा है कि समाज के विभिन्न संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किए हैं. समाज के लोग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. वीडी शर्मा का सवाल है कि कांग्रेस कब बाबू जंडेल पर एक्शन लेगी.
कांग्रेस ने कहा 'जंडेल हैं शिवभक्त'
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि "ये आज का नहीं पुराना वीडियो है. ये हास परिहास व्यंग्य के समय का वीडियो है. जहां तक उनकी इंटीग्रिटी का सवाल है, 5 एकड़ जमीन उन्होंने शंकर भगवान के मंदिर को दान की है. ये वीडियो जो डाला गया है उनके एक मित्र जो वर्तमान विधायक के साथ बीजेपी में चले गए उनके पास था. उन्होंने ऐसे समय पर ये वीडियो डाला है कि स्थानीय एमएलए को चुनाव में उसका लाभ मिल सके. उन्होंने स्वीकार किया कि भगवान के संबंध में गलत बात नहीं करना चाहिए. लेकिन वे शिव भक्त हैं. शिव मंदिर के लिए पांच एकड़ जमीन दी है पुजारी तैनात किया है ये रिकार्ड में है."
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप, बीजेपी हुई आक्रामक जीतू पटवारी के बड़े बोल, 'भगोड़ा और बिकाऊ हैं रामनिवास रावत', बाबू जंडेल करेंगे मुंह काला |
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक बाबू जंडेल भगवान शिव के संबंध में आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद एमपी में उनके बयान को लेकर राजनीति गर्माई. उधर हिंदू संगठन भी विरोध में सड़कों पर उतर आए. यह वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने 'X' अकाउंट पर शेयर किया है.