मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू बुधवार को मुरैना में आयोजित जनसभा में अचानक रोने लगे, भाषण देने आए सिकरवार मंच पर अपने पिता को देखकर रोने लगे. उन्हें रोता देख लोगों की आंखें नम हो गई, कार्यकर्ता हौसला बढ़ाने के लिए उनके समर्थन में नारे लगाने लगे. मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेता उपस्थित रहे. जीतू पटवारी ने उन्हें ढांढस बंधाया.
अचानक हुए इमोशनल
लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हैं. कहीं कोई अपने विरोधी पर गर्जना कर रहा है तो कहीं कोई अपने साथ हुए अन्याय को जनता से बता कर सहानभूति बटोरने की कोशिश कर रहा है. मंगलवार को श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार अचानक मंच से रोने लगे. जिसे देखकर सभा में में आये हुए लोग उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. दरअसल मंगलवार को मुरैना के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के बगल मेला मैदान में श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया था. सत्यपाल के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री उमंग सिंह सिंघार सहित तमाम नेता जनसभा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े: वोट से पहले 6 सीटों का पूरा खाका, छिंदवाड़ा में कमल या नाथ, बालाघाट में कंकर मुंजारे की घात दिग्विजय सिंह से ज्यादा उनकी पत्नी अमृता ज्यादा अमीर, नहीं है एक भी चार पहिया वाहन |
जीतू पटवारी ने बंधाया ढांढस
भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. जनसभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही सत्यपाल सिकरवार आए बगल में बैठे पैरालाइज्ड पिता पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की आंखों में आंसू देखकर भावुक हो गए और रोने लगे. यह देख मंच पर उपस्थित नेता और जनसभा में शामिल लोग जहां दंग रह गए, वहीं कुछ की आंखे नम हो गई. रोते हुए सत्यपाल ने कहा कि मेरे पिता और आप सबके नेता दादा गजराज सिंह आप सब के बीच में हैं, निवेदन करूंगा ताली बजाकर स्वागत करें. इतना कहते हुए वह रोने लगे और सांस खींचते हुए कहा कि, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पिताजी मेरे साथ मंच पर होंगे. इसके बाद ज्यादा ना बोलते हुए वह पोडीयम से हटकर पीछे की ओर चले गयें, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें ढांढस बंधाया.