ETV Bharat / state

मगरमच्छ के मुंह में फंसी जिंदगी, श्योपुर में बालक ने घंटों संघर्ष कर यूं बचाई जान, लोग हैरान - Sheopur Crocodile attacked on child

श्योपुर में चंबल नदी किनारे मगरमच्छ ने एक बालक पर हमला कर दिया. बालक ने जिंदगी बचाने के लिए मगरमच्छ के साथ करीब आधे घंटे तक संघर्ष किया और मौत को छूकर वापस आ गया.

SHEOPUR CROCODILE ATTACKED ON CHILD
श्योपुर में बालक ने घंटों संघर्ष कर मगरमच्छ से बचाई जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:59 PM IST

श्योपुर: रघुनाथपुर का एक बालक चंबल नदी किनारे लगातार आधे घंटे के संघर्ष के बाद मगरमच्छ के मुंह से जिंदा वापस लौटा. बालक नदी के किनारे भैंस चरा रहा था. इस दौरान उसे प्यास लगी और वह चंबल नदी में पानी पीने चला गया. तभी वहां घात लगाए मगरमच्छ ने बालक पर हमला कर दिया. बालक ने हार न मानते हुए मगरमच्छ से खुद को छुड़ाने का संघर्ष करता रहा.

चंबल नदी किनारे मगरमच्छ ने बालक पर किया हमला (ETV Bharat)

जिंदगी के लिए करना पड़ा संघर्ष

रघुनाथपुर क्षेत्र के पिपरानी में रहने वाले 17 वर्षीय बालक निहाल सिंह राव रोज की तरह अपनी भैंसों को चंबल नदी किनारे चराने निकला गया था. इस दौरान बालक पानी पीने के लिए नदी किनारे गया, तो वहां मगरमच्छ ने उसके हाथ पकड़कर पानी में खींच लिया. निहाल के पिता अमर सिंह राव ने बताया कि जब बालक खुद को छुड़ाने के लिए मगरमच्छ को पानी में पलटी मारा तो मगरमच्छ ने उसके पैर को पकड़ लिया. काफी देर संघर्ष करने के बाद उसे एक पत्थर हाथ लगा. निहाल ने पत्थर से मगरमच्छ के सिर पर जोरदार वार किया. जिसके बाद मगरमच्छ ने जैसे ही उसका पैर छोड़ा तो वह नदी से बाहर भागा.

ये भी पढ़ें:

नदी से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

गांव की सड़क पर देर रात घूमता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

हाथ हुआ फ्रैक्चर, इलाज जारी

घटना के बाद निहाल गांव पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना में निहाल का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. मगरमच्छ ने जांघ पर हमला कर जख्मी कर दिया था जिसका सर्जरी किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बालक खतरे से बाहर है.

श्योपुर: रघुनाथपुर का एक बालक चंबल नदी किनारे लगातार आधे घंटे के संघर्ष के बाद मगरमच्छ के मुंह से जिंदा वापस लौटा. बालक नदी के किनारे भैंस चरा रहा था. इस दौरान उसे प्यास लगी और वह चंबल नदी में पानी पीने चला गया. तभी वहां घात लगाए मगरमच्छ ने बालक पर हमला कर दिया. बालक ने हार न मानते हुए मगरमच्छ से खुद को छुड़ाने का संघर्ष करता रहा.

चंबल नदी किनारे मगरमच्छ ने बालक पर किया हमला (ETV Bharat)

जिंदगी के लिए करना पड़ा संघर्ष

रघुनाथपुर क्षेत्र के पिपरानी में रहने वाले 17 वर्षीय बालक निहाल सिंह राव रोज की तरह अपनी भैंसों को चंबल नदी किनारे चराने निकला गया था. इस दौरान बालक पानी पीने के लिए नदी किनारे गया, तो वहां मगरमच्छ ने उसके हाथ पकड़कर पानी में खींच लिया. निहाल के पिता अमर सिंह राव ने बताया कि जब बालक खुद को छुड़ाने के लिए मगरमच्छ को पानी में पलटी मारा तो मगरमच्छ ने उसके पैर को पकड़ लिया. काफी देर संघर्ष करने के बाद उसे एक पत्थर हाथ लगा. निहाल ने पत्थर से मगरमच्छ के सिर पर जोरदार वार किया. जिसके बाद मगरमच्छ ने जैसे ही उसका पैर छोड़ा तो वह नदी से बाहर भागा.

ये भी पढ़ें:

नदी से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

गांव की सड़क पर देर रात घूमता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

हाथ हुआ फ्रैक्चर, इलाज जारी

घटना के बाद निहाल गांव पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना में निहाल का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. मगरमच्छ ने जांघ पर हमला कर जख्मी कर दिया था जिसका सर्जरी किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बालक खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.