ETV Bharat / state

CM नीतीश पर कमेंट करने पर भड़कीं लवली आनंद, बोलीं -'सठिया गए हैं लालू' - LOVELY ANAND ON LALU YADAV

जदयू सांसद लवली आनंद ने लालू प्रसाद यादव पर तगड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव बुढापे में 'सठिया' गए हैं.

लालू यादव पर लवली आनंद भड़कीं
लालू यादव पर लवली आनंद भड़कीं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 5:10 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सीएम नीतीश कुमार की होने वाली 'महिला संवाद यात्रा' को लेकर दिए गए बयान पर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जदयू सांसद सांसद लवली आनंद ने राजद नेता लालू यादव को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव बुढापे में 'सठिया' गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है.

लालू के बयान पर भड़की लवली आनंद: पटना में लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव बुढ़ापा में सठिया गए हैं. उनका बयान महिलाओं का अपमान है. इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. लालू यादव मुख्यमंत्री के पद रहे और महिला जाति और मुख्यमंत्री के लिए इस तरह बोलना कहीं से भी ठीक नहीं है. उनको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए.

पटना में जदयू सांसद लवली आनंद (ETV Bharat)

"लालू यादव का बयान महिलाओं का अपमान है और लालू यादव जिस तरह से महिला को लेकर बयान दिए हैं उससे लग रहा है कि वह सठिया गए हैं. उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए. यह बयान महिलाओं का अपमान है." -लवली आनंद, जदयू सांसद

इंडिया गठबंधन कहीं भी एकजुट नहीं: इधर, इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि यह उनका मामला है. इंडिया गठबंधन में बिखराव है. पूरे देश में विपक्षी दल कहीं भी एकजुट नहीं है. उसमें हम क्या कर सकते हैं. हम लोग सिर्फ अपनी बात करते हैं. एनडीए एकजुट है और एनडीए के नेतृत्व में देश और राज्य में विकास के लगातार काम हो रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए ने जीता है: तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर लवली आनंद ने कहा कि ये देखना पड़ेगा ऐसा कैसे हुआ. बहुत सारी बातें है उसपर मिल बैठकर समीक्षा करनी चाहिए. यह देखना होगा कि कहां चूक हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए ने जीता है.

NDA में कोई मनमुटाव नहीं: वहीं जब उनसे सवाल किया गया है कि आनंद मोहन ने भी चिराग पासवान को लेकर कई तरह के बयान दिए थे. उन्होंने कहा कि एक अभिभावक के रूप में उन्होंने कुछ बोला था, लेकिन एक बात समझ लीजिए कि बिहार में एनडीए में कहीं कोई मनमुटाव नहीं है. पूरी तरह से हम लोग एकजुट हैं.

ये भी पढ़ें

'7 बेटियों के पिता लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें', JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च

JDU का कुनबा बढ़ा, नीतीश ने एक साथ PK और लालू को पहुंचाया नुकसान

'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा

लालू यादव का विवादित बयान, नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सीएम नीतीश कुमार की होने वाली 'महिला संवाद यात्रा' को लेकर दिए गए बयान पर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जदयू सांसद सांसद लवली आनंद ने राजद नेता लालू यादव को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव बुढापे में 'सठिया' गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है.

लालू के बयान पर भड़की लवली आनंद: पटना में लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव बुढ़ापा में सठिया गए हैं. उनका बयान महिलाओं का अपमान है. इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. लालू यादव मुख्यमंत्री के पद रहे और महिला जाति और मुख्यमंत्री के लिए इस तरह बोलना कहीं से भी ठीक नहीं है. उनको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए.

पटना में जदयू सांसद लवली आनंद (ETV Bharat)

"लालू यादव का बयान महिलाओं का अपमान है और लालू यादव जिस तरह से महिला को लेकर बयान दिए हैं उससे लग रहा है कि वह सठिया गए हैं. उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए. यह बयान महिलाओं का अपमान है." -लवली आनंद, जदयू सांसद

इंडिया गठबंधन कहीं भी एकजुट नहीं: इधर, इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि यह उनका मामला है. इंडिया गठबंधन में बिखराव है. पूरे देश में विपक्षी दल कहीं भी एकजुट नहीं है. उसमें हम क्या कर सकते हैं. हम लोग सिर्फ अपनी बात करते हैं. एनडीए एकजुट है और एनडीए के नेतृत्व में देश और राज्य में विकास के लगातार काम हो रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए ने जीता है: तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार पर लवली आनंद ने कहा कि ये देखना पड़ेगा ऐसा कैसे हुआ. बहुत सारी बातें है उसपर मिल बैठकर समीक्षा करनी चाहिए. यह देखना होगा कि कहां चूक हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए ने जीता है.

NDA में कोई मनमुटाव नहीं: वहीं जब उनसे सवाल किया गया है कि आनंद मोहन ने भी चिराग पासवान को लेकर कई तरह के बयान दिए थे. उन्होंने कहा कि एक अभिभावक के रूप में उन्होंने कुछ बोला था, लेकिन एक बात समझ लीजिए कि बिहार में एनडीए में कहीं कोई मनमुटाव नहीं है. पूरी तरह से हम लोग एकजुट हैं.

ये भी पढ़ें

'7 बेटियों के पिता लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें', JDU महिला प्रकोष्ठ का प्रतिरोध मार्च

JDU का कुनबा बढ़ा, नीतीश ने एक साथ PK और लालू को पहुंचाया नुकसान

'लालू यादव शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बीमार', आपत्तिजनक टिप्पणी पर NDA ने RJD अध्यक्ष को घेरा

लालू यादव का विवादित बयान, नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.