ETV Bharat / state

'शारदा सिन्हा का जाना बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति', लालू यादव ने जताया दुख - SHARDA SINHA PASSED AWAY

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. लालू प्रसाद यादव ने उनके निधन को बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.

शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 12:25 PM IST

पटना: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीते मंगलवार रात देहांत हो गया. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उनके निधन को बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए शारदा सिन्हा के निधन पर दुख प्रकट किया.

बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति: लालू यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा का देहांत छठ के अवसर पर ही हो गया. छठ त्योहार के गीतों में उनकी आवाज एक अलग सा माहौल बनाती थी. लालू यादव ने आगे कहा कि शारदा सिन्हा को सारा परिवार सुनता था और उनका आदर करता था. सूर्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करें. जितने भी उनके श्रोता हैं, उनको दुख सहने की शक्ति दें.

लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

"शारदा सिन्हा संगीत की बहुत बड़ी कलाकार थीं. उनके गाए हुए छठ पर्व के गीत बिहार ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में घर-घर में बजते है. शारदा सिन्हा के निधन बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है." - लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

22 अक्टूबर से थीं बीमार: बिहार की स्वर कोकिला लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. पिछले 22 अक्टूबर से उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा था. एम्स के आईसीयू में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छत प्रेमियों को खुशखबरी दी थी. इससे बाद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा शारदा सिन्हा ने छठ पूजा का नया वीडियो जारी कर बिहार के लोगों को छठ का नया तोहफा दिया था.

मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थीं शारदा सिन्हा: साल 2017 से ही मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थी. एम्स के कैंसर संस्थान इंस्टिट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्टिपटल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. एम्स में उनका साल 2017 से मल्टीपल मायलोमा का इलाज चल रहा था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निधन की जानकारी साझा की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में लीं अंतिम सांस

'पग-पग लिए जाएं तोहरी बलइयां..' अब कौन गाएगा? जानिए घर की दहलीज से बॉलीवुड तक कैसे शारदा सिन्हा ने किया राज

हर बेटी की विदाई में बजता है 'बिहार कोकिला' के गीत, हो दीनानाथ.. बजते ही छठी मैया के भक्ति में डूब जाते हैं लोग

पटना: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीते मंगलवार रात देहांत हो गया. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उनके निधन को बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए शारदा सिन्हा के निधन पर दुख प्रकट किया.

बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति: लालू यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा का देहांत छठ के अवसर पर ही हो गया. छठ त्योहार के गीतों में उनकी आवाज एक अलग सा माहौल बनाती थी. लालू यादव ने आगे कहा कि शारदा सिन्हा को सारा परिवार सुनता था और उनका आदर करता था. सूर्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करें. जितने भी उनके श्रोता हैं, उनको दुख सहने की शक्ति दें.

लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

"शारदा सिन्हा संगीत की बहुत बड़ी कलाकार थीं. उनके गाए हुए छठ पर्व के गीत बिहार ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में घर-घर में बजते है. शारदा सिन्हा के निधन बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है." - लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

22 अक्टूबर से थीं बीमार: बिहार की स्वर कोकिला लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. पिछले 22 अक्टूबर से उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा था. एम्स के आईसीयू में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छत प्रेमियों को खुशखबरी दी थी. इससे बाद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा शारदा सिन्हा ने छठ पूजा का नया वीडियो जारी कर बिहार के लोगों को छठ का नया तोहफा दिया था.

मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थीं शारदा सिन्हा: साल 2017 से ही मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थी. एम्स के कैंसर संस्थान इंस्टिट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्टिपटल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. एम्स में उनका साल 2017 से मल्टीपल मायलोमा का इलाज चल रहा था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निधन की जानकारी साझा की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में लीं अंतिम सांस

'पग-पग लिए जाएं तोहरी बलइयां..' अब कौन गाएगा? जानिए घर की दहलीज से बॉलीवुड तक कैसे शारदा सिन्हा ने किया राज

हर बेटी की विदाई में बजता है 'बिहार कोकिला' के गीत, हो दीनानाथ.. बजते ही छठी मैया के भक्ति में डूब जाते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.