वाराणसी: बनारस में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने की मुहिम में एक और कदम बढ़ाया. साथ ही पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने के लिए 33 करोड़ मतदाताओं को गौ माता के लिए ही वोट करने का संकल्प लेने की औपचारिक शुरुआत काशी की नगरी में स्थित केदार घाट के श्री विद्या मठ से किया.
रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट भी लॉन्च किया गया. जिसका नाम 1008.guru/go है. इस वेबसाइट पर जाकर मतदाता फॉर्म भर कर शंकराचार्य के साथ उसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट करने की शपथ ले सकते हैं जो लिखित रूप में गौ हत्या को बंद करवाने और गौ माता को राष्ट्र माता के रूप में प्रतिष्ठित करवाने की उद्घोषणा कर चुका होगा. संकल्प लेने वाले गौमतदाता को शङ्कराचार्य की ओ से ऑनलाइन गौ मतदाता प्रमाण पत्र भी आशीर्वाद रूप में तत्काल उनके फॉर्म में भरे हुए ई-मेल पर और वेबसाइट पर पीडीएफ में डाउनलोड करने पर मिल जाएगा.
साथ ही प्रतीक के रूप में 33 मतदाताओं को शङ्कराचार्य महाराज ने भौतिक रूप से भी संकल्प कराया और सबने जाकर वेबसाइट पर भी पंजीकरण करके अपना गौ मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आज एक गौ महाक्रांति की शुरुआत हो गई है. और बहुत जल्द गौ माता राष्ट्र माता के पद पर प्रतिष्ठित होंगी और कोई और नहीं हम गौ मतदाता अपनी माता गाय को राष्ट्र माता बनायेंगे.
बता दें कि, वेबसाइट पर कुल कितने लोगो ने गौ मतदाता के रूप में संकल्प लिया और कितने बचे है इसकी संख्या लगातार दिखाई देती है. हम यह संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं. और जल्द ही देश के 33 करोड लोगों को यह संकल्प दिला देंगे कि, जो गौ हत्या बंद कराएगा आप उसी को वोट करेंगे. हमारा लक्ष्य यह चुनाव नहीं बल्कि आने वाला चुनाव है. अगर ऐसा हम आधा भी कर पाए तो यह सरकार गौ माता पर ध्यान देगी. हमारा यह संकल्प जल्दी पूरा नहीं होगा, लक्ष्य कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. हम इसे पूरा कर लेंगे और जो भी पार्टी या प्रत्याशी हमेशा संकल्प पत्र देगा कि, हम सदन पहले दिन ही गौ हत्या बंद करेंगे उसे हम अपना वोट देंगे
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के सामने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उतारा कैंडिडेट, जानिए कौन है?