रायपुर: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज राजिम कुंभ कल्प मेले में शामिल होंगे. यहां संत सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में अविमुक्तेश्वरानंद महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का यह आठ दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है. शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में अविमुक्तेश्वरानंद निवास करेंगे. तीन मार्च को दोपहर में शंकराचार्य महाराज का रायपुर आगमन हो रहा है. ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद शंकराचार्य जी महाराज के स्वागत के लिए जाएंगे.
राजिम कुंभ कल्प संत समागम में होंगे शामिल: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती राजिम कुंभ कल्प मेले के संत समागम में शामिल होंगे. तीन मार्च को संत समागम का उद्घाटन हो रहा है.
"शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का तीन दिनों तक आश्रम में दर्शन होगा. इस दौरान तीन से पांच मार्च तक वे शंकराचर्य आश्रम बोरियाकला में निवास करेंगे. इस दौरान विशेष पूजन दीक्षा कार्यक्रम और आमजनों को वे दर्शन देंगे. शंकराचार्य के रायपुर प्रवास के दौरान शहर के अलग अलग स्थानों से सनातन धर्म को मानने वाले लोग उनके दर्शन के लिए आएंगे. यहां सनातन धर्म के लोगों ने धर्मसभा के लिए समय मांगी थी. इस प्रवास में धर्मसभा को लेकर कार्यक्रम बनाया जा सकता है, जिसे लेकर सनातनी उत्साहित हैं. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है": अशोक साहू, मीडिया प्रभारी, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
6 मार्च को शोभायात्रा का कार्यक्रम: 6 मार्च को शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया है. इस दिन शंकराचार्य महाराज बोरियाकला रायपुर से सिमगा जाएंगे. सिमगा के बहोरन लाल ताम्रकार के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा मे शंकराचार्य जी को सिमगा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास धर्मसभा स्थल लाया जाएगा. यहां शंकराचार्य महाराज प्रवर्चन देंगे. उसके बाद रात को ताम्रकर निवास में वे विश्राम करेंगे.
सात मार्च को शंकराचार्य महाराज का कवर्धा दौरा: सात मार्च को शंकराचार्य महाराज का कवर्धा दौरा होगा. इस दौरान बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा से वह मुलाकात करेंगे. कवर्धा के कोइलारी में श्रीमद्भागवत कथा में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज आशीर्वचन देंगे. उसके बाद वे सलधा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे.
"महाशिवरात्रि महापर्व पर जगद्गुरु शंकराचार्य का लक्षेश्वरधाम आगमन हो रहा है. बेमेतरा जिले के सलधा में शंकराचार्य के आगमन पर स्वागत अभिनंदन की तैयारी की जा रही है. आठ मार्च को शंकराचार्य महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि पर सवा लाख शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है ": ज्योतिर्मयानंद, प्रभारी ब्रह्मचारी, लक्षेश्वरधाम मंदिर
9 मार्च को भिलाई का दौरा करेंगे: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज 9 मार्च को दोपहर ग्राम सलधा से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां पादुकापूजन कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. भिलाई में शोभायात्रा में वह शामिल होंगे उसके बाद 10 मार्च को दुर्ग से वह भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.