लखनऊ : डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित होने वाली स्नातक और परास्नातक में प्रवेश परीक्षा को समाप्त कर दिया है. अब विश्वविद्यालय अपने सभी विषयों में दाखिले 'केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा' (CUET) के माध्यम से करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया CUET से करने की घोषणा की थी. पर अब विश्वविद्यालय ने स्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करने का निर्णय लिया है.
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय में अगले सत्र से दाखिले की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की पीजी के 26 पाठ्यक्रमों की कुल 997 सीटें हैं, जिसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी सीयूईटी का फॉर्म भर सकते हैं. इसमें विश्वविद्यालय की वरीयता में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का विकल्प छात्रों को भरना होगा.
1 फरवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर कर सीयूईटी के थ्रू आवेदन कर सकते हैं. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पिछले साल स्नातक की महत्व 20 फ़ीसदी सीटों पर ही CUET के माध्यम से प्रवेश लिए थे. राजधानी लखनऊ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के बाद डॉक्टर शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय दोनों राज्य विश्वविद्यालय बन गए हैं. जो केंद्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अपने यहां के विभिन्न विषयों में प्रवेश लेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन का लिंक भी जारी किया गया है. जिसके माध्यम से सीयूईटी का फॉर्म भरा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : मैनपुरी के च्यवन ऋषि आश्रम और चांदेश्वर महादेव मंदिर का होगा कायाकल्प