शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थानांतर्गत ग्राम चौमा में उस समय तनाव फैल गया जब एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की. इसके बाद ग्राम चौमा के लोगों ने मोहन बड़ोदिया थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर आगर-सारंगपुर मार्ग पर चक्काजाम भी किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार शाकिर मंसूरी चौमा निवासी ग्राम चौमा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी.
पुलिस अफसरों ने समझाया
जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो मंगलवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मोहन बड़ोदिया थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद आगर-सारंगपुर रोड पहुंचकर नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर तहसीलदार, एसडीएम, एएसपी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शासकीय स्कूल के पास आरोपी की चिकन-मटन की दुकान को भी खाली करा दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी गिरफ्तार
एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्र में अब पूरी तरह शांति है. हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए शाकिर द्वारा पोस्ट की गई थी. जिस पर हिंदू संगठन के लोगों ने मोहन बड़ोदिया पुलिस ने शाकिर खान पिता रहमान खान निवासी चौमा डाक बंगला के विरुद्ध धारा 153, 295, 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया. अब माहौल पूरी तरीके से शांत है.