ETV Bharat / state

फिर सुलगा जंगल, शुजालपुर के जंगल में लगी भीषण आग, 20 हेक्टेयर में लगे पेड़-पौधे जलकर स्वाहा - fire broke out in forest Shujalpur - FIRE BROKE OUT IN FOREST SHUJALPUR

शाजापुर जिले के शुजालपुर में जंगल आग की चपेट में आ गया. आगजनी में वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में लगे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए. हैरानी की बात यह है कि दमकल की केवल एक गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसका पानी इतनी भीषण आग को बुझाने के लिए नाकाफी था.

FIRE BROKE OUT IN FOREST SHUJALPUR
शुजालपुर के जंगल लगी भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 19, 2024, 11:23 AM IST

शुजालपुर के जंगल में लग से पेड़-पौधे जले (Etv Bharat)

शाजापुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के जंगल में भीषण आग लग गई, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग अमला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग शनिवार रात करीब 10:30 बजे लगी थी, लेकिन एक फायर ब्रिगेड के भरोसे आग बुझाने का सिलसिला सुबह 4 बजे तक चलता रहा. तब तक करीब 20 हेक्टर के जंगल में लगे कई पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

आग से पेड़-पौधे जलकर खाक

शाजापुर जिले के शुजालपुर में डूंगलाय तालाब से महाराणा प्रताप सिसोदिया समाज के स्थान तक वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में अचानक आग लग गई. सुबह 4 बजे तक आग बुझाने केवल एक दमकल मौके पर पहुंची. वन विभाग द्वारा कुंडालिया बांध परियोजना में डूब में गई भूमि के एवज में शुजालपुर अनुभाग में आवंटित इस वन क्षेत्र में वन्य जीव विशेषकर हिरण के लिए यहां रहने योग्य वन क्षेत्र निर्मित कर पौधारोपण किया गया था. आग से पौधे, घास बड़ी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए है. जहां आग लगी है वहा तीनों ओर से रोड है, यह आग किसी खेत से लगती तो विकराल रूप ले सकती थी.

Also Read:

शिवपुरी कलेक्ट्रेट आग में विभागों की मोस्ट इंपोर्टेंट फाइलें जलीं, नकाबपोश बदमाश आए और पेट्रोल डालकर भागे - Shivpuri Collectorate Branches Fire

सलकनपुर मंदिर की सीढ़ियों पर लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, सामने आया वीडियो - Salkanpur Temple Fire

उज्जैन में कंप्यूटर और कपड़े की दुकान में लगी आग, मालिक को हो गया इतने लाख का नुकसान - Ujjain Fire News

20 हेक्टेयर में फैली आग बुझाने आई 1 दमकल

आग लगने के बाद रात 10.30 बजे पहली दमकल आग बुझाने के लिए आई. लेकिन केवल चार हजार लीटर का पानी विकराल आग को नियंत्रित करने मिनटों में खत्म हो गया. दमकल दोबारा पानी भराने शुजालपुर गई, जो रात 1.20 बजे तक वापस नहीं आई. ग्रामीण आग बुझाने में मदद करते रहे, वे झुलसते पौधो को बचाने में लगे रहे. यहां वन क्षेत्र करीब 96 हेक्टेयर में फैला है, आग ने 20 हेक्टेयर को चपेट में लिया है. अंधेरे के कारण भी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है. वन विभाग के हरीश सक्सेना ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया, कि विभाग का अमला यहां मौजूद है और आग को बुझाने के हर संभव प्रयास कर रहा है.''

शुजालपुर के जंगल में लग से पेड़-पौधे जले (Etv Bharat)

शाजापुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के जंगल में भीषण आग लग गई, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग अमला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग शनिवार रात करीब 10:30 बजे लगी थी, लेकिन एक फायर ब्रिगेड के भरोसे आग बुझाने का सिलसिला सुबह 4 बजे तक चलता रहा. तब तक करीब 20 हेक्टर के जंगल में लगे कई पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

आग से पेड़-पौधे जलकर खाक

शाजापुर जिले के शुजालपुर में डूंगलाय तालाब से महाराणा प्रताप सिसोदिया समाज के स्थान तक वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में अचानक आग लग गई. सुबह 4 बजे तक आग बुझाने केवल एक दमकल मौके पर पहुंची. वन विभाग द्वारा कुंडालिया बांध परियोजना में डूब में गई भूमि के एवज में शुजालपुर अनुभाग में आवंटित इस वन क्षेत्र में वन्य जीव विशेषकर हिरण के लिए यहां रहने योग्य वन क्षेत्र निर्मित कर पौधारोपण किया गया था. आग से पौधे, घास बड़ी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए है. जहां आग लगी है वहा तीनों ओर से रोड है, यह आग किसी खेत से लगती तो विकराल रूप ले सकती थी.

Also Read:

शिवपुरी कलेक्ट्रेट आग में विभागों की मोस्ट इंपोर्टेंट फाइलें जलीं, नकाबपोश बदमाश आए और पेट्रोल डालकर भागे - Shivpuri Collectorate Branches Fire

सलकनपुर मंदिर की सीढ़ियों पर लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, सामने आया वीडियो - Salkanpur Temple Fire

उज्जैन में कंप्यूटर और कपड़े की दुकान में लगी आग, मालिक को हो गया इतने लाख का नुकसान - Ujjain Fire News

20 हेक्टेयर में फैली आग बुझाने आई 1 दमकल

आग लगने के बाद रात 10.30 बजे पहली दमकल आग बुझाने के लिए आई. लेकिन केवल चार हजार लीटर का पानी विकराल आग को नियंत्रित करने मिनटों में खत्म हो गया. दमकल दोबारा पानी भराने शुजालपुर गई, जो रात 1.20 बजे तक वापस नहीं आई. ग्रामीण आग बुझाने में मदद करते रहे, वे झुलसते पौधो को बचाने में लगे रहे. यहां वन क्षेत्र करीब 96 हेक्टेयर में फैला है, आग ने 20 हेक्टेयर को चपेट में लिया है. अंधेरे के कारण भी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है. वन विभाग के हरीश सक्सेना ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया, कि विभाग का अमला यहां मौजूद है और आग को बुझाने के हर संभव प्रयास कर रहा है.''

Last Updated : May 19, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.