शाजापुर। जिले के कालापीपल तहसील के मोहम्मदपुर मछनई गांव में नदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत माइनिंग विभाग को मिली थी. इस शिकायत के बाद माइनिंग विभाग के अधिकारी शाजापुर जिले में खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ यहां कार्रवाई करने पहुंचे थे. मौके पर पोकलेन मशीन भी मिली. इसी दौरान माइनिंग विभाग के दल पर ग्रामीणों ने जबरदस्त पथराव कर दिया.
कंजर समुदाय ने की पत्थरबाजी
अवैध उत्खनन रोकने गए प्रशासनिक अधिकारियों के दल और कंजर समुदाय के अवैध उत्खननकर्ताओं के बीच यह पत्थरबाजी की घटना हुई. जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान शाजापुर पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलेन मशीन जब्त करने के लिए मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए हैं. इसके बाद अवैध उत्खनन में लगे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
जान बचाकर भागे अधिकारी,कई वाहन क्षतिग्रस्त
जिला खनिज अधिकारी के साथ उनकी टीम और पुलिस वाले यहां से जान बचाकर भागे. पथराव में कई सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. ग्रामीणों ने पथराव का वीडियो भी बनाया है. दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में कंजर समाज का एक युवक भी घायल हुआ है.
अतिरिक्त पुलिस बल गांव रवाना
पत्थरबाजी की सूचना के बाद शुजालपुर थाना प्रभारी, एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस बल गांव के लिए रवाना किया गया है. बताया जा रहा है खनिज विभाग का दल बिना स्थानीय प्रशासनिक अमले, लोकल पुलिस प्रशासन को सूचना दिए बगैर यहां बिना तैयारी किए यहां कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में वन विभाग की टीम पर हमला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनकर्मियों पर किया पथराव, तीन घायल |
खनिज अधिकारी ने नहीं की बात
कालापीपल तहसील क्षेत्र में हुई इस घटना के मामले में जब मीडिया ने खनिज अधिकारी आरिफ खान से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक विभाग ने कालापीपल थाने में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.