ETV Bharat / state

ऐश्वर्या रावत की नाराजगी हुई दूर, बीजेपी की सभा में हुईं शामिल, अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने की कोशिश - RUDRAPRAYAG CM DHAMI PUBLIC RALLY

केदारनाथ उपचुनाव में अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने की कोशिश, सीएम धामी ने आशा नौटियाल के लिए मांगे वोट, ऐश्वर्या की नाराजगी हुई दूर

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
बीजेपी की चुनावी सभा में ऐश्वर्या रावत (फोटो- ETV Bharat/X@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: आखिरकार दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी पुत्री ऐश्वर्या रावत बीजेपी की चुनावी सभा में शामिल हो गईं. बीजेपी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री से वार्ता कराने के बाद ऐश्वर्या चुनाव प्रचार में शामिल हो गईं है. वहीं, केदारनाथ विधानसभा के अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने के लिए भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन रखा गया. जिसमें सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखे वार किए.

ऐश्वर्या रावत की चल रही थीं नाराज: बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या रावत की बीजेपी से दूरी की लगातार खबरें आ रही थी. साथ ये भी चर्चाएं की जा रही थी कि वे चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होगी. क्योंकि, ऐश्वर्या अपनी मां शैलारानी रावत के ढाई सालों के कार्यकाल को पूरा करने लिए टिकट मांग रही थी, लेकिन बीजेपी संगठन ने आशा नौटियाल को टिकट दे दिया. जिसके बाद ऐश्वर्या नाराज चल रही थीं.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
बीजेपी की सभा में ऐश्वर्या रावत (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

आखिरकार घर से बाहर निकलीं ऐश्वर्या, चुनावी अभियान में जुटीं: वहीं, काफी प्रयासों के बाद मंगलवार को ऐश्वर्या रावत अपने घर से बाहर निकलीं और चुनावी अभियान में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां बीजेपी में थी और बीजेपी के लिए निरंतर काम कर रही थीं. इसलिए जनता बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को वोट दें और उन्हें जीत दिलाएं. साथ ही उनपर भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें.

बीजेपी पार्टी संगठन की मानें तो बीजेपी के प्रदेश प्रभारी आदित्य कोठारी, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ऐश्वर्या के घर गई थीं. वहां से ऐश्वर्या की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई गई. इसी के बाद ऐश्वर्या मान गई थी और वो चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो गई थी.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल की रैली में भीड़ (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

केदारघाटी की जनता को भाया सीएम धामी अंदाज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंदाज केदारघाटी की जनता को भा गया. जहां सीएम ने अगस्त्यमुनि से गबनी तक युवा मोर्चा की बाइक रैली में भाग लिया. उन्होंने अनुसूचित जाति सम्मेलन में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भाग लिया. केदारघाटी के गबनी में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मलेन में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे केदारनाथ हाईवे पर भारी जाम देखने को मिला.

अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने की कोशिश: दरअसल, केदारनाथ उपचुनाव में अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने चंद्रापुरी के स्यालसौड़ में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन रखा. जिसके जरिए एक बड़े वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बीजेपी के गढ़वाल मंडल के अनुसूचित जाति के सभी चार विधायकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को जिताने के लिए हुंकार भरी.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
सीएम धामी ने आशा नौटियाल के पक्ष में मांगे वोट (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

सीएम धामी ने जय भीम के जयकारों और पूर्व विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार शैलारानी के सपनों को धरातल पर उतारने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पिछड़ों एवं अनुसूचित जाति जनजाति के समाज को आगे बढ़ाने के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई. जिसके जरिए उनकी आर्थिकी और सामाजिक दृष्टि से आने बढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है.

साल 2013 की आपदा में कांग्रेस ने नहीं की त्वरित कार्रवाई: उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2013 की केदारनाथ आपदा में त्वरित कार्रवाई नहीं की. जिससे न केवल मृतकों की संख्या बढ़ी, बल्कि राज्य को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा. साल 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार केदारनाथ में दो हजार करोड़ से ज्यादा के कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया.

केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने, यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही कांग्रेस: सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस उनके केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने और यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही है. कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए लोगों की भावना के साथ खेल रही है. उनके पिछले तीन सालों के कार्यकाल में सबसे ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा पर आए. लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 500 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लैंड जिहाद बढ़ावा देने वाले आज खुद को सनातनी बता रही है. जिस सरकार ने साल 2015 में मुंबई के बसई में बदरीनाथ मंदिर बनवाया वो हमें अपने जैसा बता रहे हैं. जबकि, हमने चारधाम के मंदिर न बन पाए, इसके लिए कानून बनाया. हमने बाबा साहेब के सपनों को धरातल पर उतारने के लिए समान नागरिकता कानून बनाया.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: आखिरकार दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी पुत्री ऐश्वर्या रावत बीजेपी की चुनावी सभा में शामिल हो गईं. बीजेपी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री से वार्ता कराने के बाद ऐश्वर्या चुनाव प्रचार में शामिल हो गईं है. वहीं, केदारनाथ विधानसभा के अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने के लिए भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन रखा गया. जिसमें सीएम धामी ने कांग्रेस पर तीखे वार किए.

ऐश्वर्या रावत की चल रही थीं नाराज: बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या रावत की बीजेपी से दूरी की लगातार खबरें आ रही थी. साथ ये भी चर्चाएं की जा रही थी कि वे चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होगी. क्योंकि, ऐश्वर्या अपनी मां शैलारानी रावत के ढाई सालों के कार्यकाल को पूरा करने लिए टिकट मांग रही थी, लेकिन बीजेपी संगठन ने आशा नौटियाल को टिकट दे दिया. जिसके बाद ऐश्वर्या नाराज चल रही थीं.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
बीजेपी की सभा में ऐश्वर्या रावत (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

आखिरकार घर से बाहर निकलीं ऐश्वर्या, चुनावी अभियान में जुटीं: वहीं, काफी प्रयासों के बाद मंगलवार को ऐश्वर्या रावत अपने घर से बाहर निकलीं और चुनावी अभियान में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां बीजेपी में थी और बीजेपी के लिए निरंतर काम कर रही थीं. इसलिए जनता बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को वोट दें और उन्हें जीत दिलाएं. साथ ही उनपर भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें.

बीजेपी पार्टी संगठन की मानें तो बीजेपी के प्रदेश प्रभारी आदित्य कोठारी, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ऐश्वर्या के घर गई थीं. वहां से ऐश्वर्या की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई गई. इसी के बाद ऐश्वर्या मान गई थी और वो चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो गई थी.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल की रैली में भीड़ (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

केदारघाटी की जनता को भाया सीएम धामी अंदाज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंदाज केदारघाटी की जनता को भा गया. जहां सीएम ने अगस्त्यमुनि से गबनी तक युवा मोर्चा की बाइक रैली में भाग लिया. उन्होंने अनुसूचित जाति सम्मेलन में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भाग लिया. केदारघाटी के गबनी में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मलेन में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे केदारनाथ हाईवे पर भारी जाम देखने को मिला.

अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने की कोशिश: दरअसल, केदारनाथ उपचुनाव में अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने चंद्रापुरी के स्यालसौड़ में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन रखा. जिसके जरिए एक बड़े वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बीजेपी के गढ़वाल मंडल के अनुसूचित जाति के सभी चार विधायकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को जिताने के लिए हुंकार भरी.

CM Dhami Public Rally in Rudraprayag
सीएम धामी ने आशा नौटियाल के पक्ष में मांगे वोट (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

सीएम धामी ने जय भीम के जयकारों और पूर्व विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार शैलारानी के सपनों को धरातल पर उतारने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पिछड़ों एवं अनुसूचित जाति जनजाति के समाज को आगे बढ़ाने के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई. जिसके जरिए उनकी आर्थिकी और सामाजिक दृष्टि से आने बढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है.

साल 2013 की आपदा में कांग्रेस ने नहीं की त्वरित कार्रवाई: उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2013 की केदारनाथ आपदा में त्वरित कार्रवाई नहीं की. जिससे न केवल मृतकों की संख्या बढ़ी, बल्कि राज्य को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा. साल 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार केदारनाथ में दो हजार करोड़ से ज्यादा के कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया.

केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने, यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही कांग्रेस: सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस उनके केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने और यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही है. कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए लोगों की भावना के साथ खेल रही है. उनके पिछले तीन सालों के कार्यकाल में सबसे ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा पर आए. लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 500 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लैंड जिहाद बढ़ावा देने वाले आज खुद को सनातनी बता रही है. जिस सरकार ने साल 2015 में मुंबई के बसई में बदरीनाथ मंदिर बनवाया वो हमें अपने जैसा बता रहे हैं. जबकि, हमने चारधाम के मंदिर न बन पाए, इसके लिए कानून बनाया. हमने बाबा साहेब के सपनों को धरातल पर उतारने के लिए समान नागरिकता कानून बनाया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.