ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर के प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवलोकन का दिया न्योता - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

Vikramshila University In Bhaglpur: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की. शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के ऐतिहासिक विरासत से महामहिम को रूबरू कराया और भागलपुर जाकर ऐतिहासिक स्थलों के अवलोकन के लिए आमंत्रित भी किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 7:55 AM IST

पटना: शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें सबौर कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी विश्वविद्यालय के हालात से अवगत कराया. उन्हें प्राचीन और ऐतिहासक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धरोहर के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बिहार आने के बाद से ही राज्य में मौजूद सभी विश्वविद्यालयों की स्थिति और पठन-पाठन में सुधार को लेकर उनका विशेष ध्यान है.

विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा!: सबौर कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी विश्वविद्यालय को लेकर राज्यपाल की चिंता रहती है. ऐसे में उन्होंने इन विश्वविद्यालयों के हालात को लेकर राज्यपाल को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दुनिया के प्राचीनतम शिक्षण केंद्रों में से एक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भी पुनरुद्धार के विषय पर राज्यपाल से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने को लेकर प्रयासरत्त है.

"अभी विक्रमशिला धरोहर स्थल पर खुदाई चल रही है जिनमें महत्वपूर्ण प्राचीन अवशेष प्राप्त हो रहे हैं. इसकी जानकारी राज्यपाल से साझा की है. उनसे आग्रह किया है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुनरुद्धार की दिशा में हो रहे कार्यों में तेजी लाएं. इससे भागलपुर के साथ पूरे बिहार के लोगों की मंशा पूर्ण होगी और उन्हें काफी खुशी होगी."-शाहनवाज हुसैन, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता

अवलोकन का दिया न्योता: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय क्षेत्र के विकास के लिए भी कई योजनाएं पूर्ण की गई हैं. हालांकि पूरे बिहार का सपना तभी साकार होगा जब बिहार ही नहीं बल्कि देश का गौरव, प्राचीनतम विक्रमशिला विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में जीवंत हो उठेगा. शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल को भागलपुर के कहलगांव के अंतीचक आकर विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धरोहर स्थल के भ्रमण का आग्रह करते हुए कहा कि राज्यपाल के आने से पुनरुद्धार का सपना जल्द साकार होगा.

पढ़ें-'कांग्रेस एक डूबता जहाज, जिसे बचना है वो कूद रहे हैं', विधायकों का पाला बदलने पर बोले शाहनवाज हुसैन

पटना: शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें सबौर कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी विश्वविद्यालय के हालात से अवगत कराया. उन्हें प्राचीन और ऐतिहासक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धरोहर के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बिहार आने के बाद से ही राज्य में मौजूद सभी विश्वविद्यालयों की स्थिति और पठन-पाठन में सुधार को लेकर उनका विशेष ध्यान है.

विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा!: सबौर कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी विश्वविद्यालय को लेकर राज्यपाल की चिंता रहती है. ऐसे में उन्होंने इन विश्वविद्यालयों के हालात को लेकर राज्यपाल को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दुनिया के प्राचीनतम शिक्षण केंद्रों में से एक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भी पुनरुद्धार के विषय पर राज्यपाल से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने को लेकर प्रयासरत्त है.

"अभी विक्रमशिला धरोहर स्थल पर खुदाई चल रही है जिनमें महत्वपूर्ण प्राचीन अवशेष प्राप्त हो रहे हैं. इसकी जानकारी राज्यपाल से साझा की है. उनसे आग्रह किया है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुनरुद्धार की दिशा में हो रहे कार्यों में तेजी लाएं. इससे भागलपुर के साथ पूरे बिहार के लोगों की मंशा पूर्ण होगी और उन्हें काफी खुशी होगी."-शाहनवाज हुसैन, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता

अवलोकन का दिया न्योता: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय क्षेत्र के विकास के लिए भी कई योजनाएं पूर्ण की गई हैं. हालांकि पूरे बिहार का सपना तभी साकार होगा जब बिहार ही नहीं बल्कि देश का गौरव, प्राचीनतम विक्रमशिला विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में जीवंत हो उठेगा. शाहनवाज हुसैन ने राज्यपाल को भागलपुर के कहलगांव के अंतीचक आकर विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धरोहर स्थल के भ्रमण का आग्रह करते हुए कहा कि राज्यपाल के आने से पुनरुद्धार का सपना जल्द साकार होगा.

पढ़ें-'कांग्रेस एक डूबता जहाज, जिसे बचना है वो कूद रहे हैं', विधायकों का पाला बदलने पर बोले शाहनवाज हुसैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.