राजनांदगांव: देश के वीर शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में किया गया है. इस प्रतियोगिता का नाम शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसमें पुलिस, प्रेस और प्रशासन की टीम शामिल है. स्टेट लेवल के इस टूर्नामेंट में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद और बीजापुर जिले की टीमें शामिल है.
15-15 ओवर का खेला जा रहा मैच: शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 15-15 ओवर का मैच खेला जा रहा है. राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ पुलिस की आठवीं बटालियन ने इस शहीद कप का आयोजन किया है.
"साल 2001 बैच के 10 जवान दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए थे. जिनकी शहादत को नमन करने के उद्देश्य से शाहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.": हरीश टोंडल, सहायक सेनानी, छत्तीसगढ़ आठवीं बटालियन
प्रधान आरक्षक संजय सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने वीर साथियों को नमन कर रहे हैं. इसके साथ साथ हम देश के सभी शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये एवं विनर कप ,द्वितीय पुरुस्कार 25 हजार एवं रनर कप रखा गया है. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
दंतेवाड़ा नक्सल अटैक में शहीद हुए जवानों के नाम: दंतेवाड़ा नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों में हीरालाल गायकवाड़, कमलेश्वर सोनवानी, नवाब खान, विक्रम सिंह मोरी, रामगोपाल शुक्ला और धनीराम ठाकुर शामिल थे. इस हलमे में शहीद होने वाले जवानों में छत्रधारी प्रसाद जांगडे, सुभाष मण्डावी, आनंद सिंह राठौर और छगन कुलदीप भी थे. सभी जवान साल 2001 बैच के पुलिसकर्मी थे. इस प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांवन के पेंड्री में स्थित 8वीं बटालियन में हो रहा है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान और छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं