उमरिया। शहडोल संभाग के उमरिया से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां दो बहनों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक पार्वती कोल (11 वर्ष) और अंजू कोल (19 वर्ष) दोनों सस्तरा गांव की निवासी थीं. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है, पूरे इलाके में मातम पसरा है. पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
ट्रेन की चपेट में आने से 2 बहनों की मौत
घटना शहडोल संभाग के उमरिया जिले के अंतर्गत नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की है. दो बहनें शौच के लिए बाहर रेलवे लाइन की ओर गई हुई थीं. घर वापस लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करकेली की ओर से आ रही ट्रेन के इंजन पर उनका ध्यान था, तभी विपरीत दिशा से भी ट्रेन आ गई, जिसपर दोनों ने ध्यान नहीं दिया. दूसरी ओर से आ रही ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया. फिलहाल बताया जाता है कि घर पर शौचालय नहीं होने के कारण लोग रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए जाने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में दोनों आदिवासी बहनों को जान गंवानी पड़ी. लोगों ने कहा कि सरकार घर-घर शौचालय का दावा करती है. लेकिन ये घटना इन दावों और स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है.
ये भी पढ़ें: "दुष्कर्म पीड़िताओं के संरक्षण के लिए क्या पॉलिसी बनाई" MP हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा रीवा में अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमी से जंगल में मिलने पहुंची प्रेमिका और कर दिया बड़ा कांड |
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले को लेकर नौरोजाबाद थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि "शौच करने गईं, दोनों बहनें वापस आ रही थीं, तभी उन दोनों का ध्यान ट्रेन की तरफ नहीं था, जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आईं और उनकी मौत हो गई." पुलिस आगे जांच में जुटी हुई है.