ETV Bharat / state

ओडिशा से उत्तर प्रदेश के लिए की जा रही थी नशीले पदार्थ की तस्करी, लेकिन एमपी में ऐसे पकड़े गये - Shahdol ganja smugglers caught

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 8:41 PM IST

शहडोल पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को पकड़ा जिसमें जांच के दौरान 1 क्विंटल से अधिक गांजा पाया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Traffic and Sohagpur police caught more than 1 quintal of ganja
यातायात और सोहागपुर पुलिस ने 1 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा (ETV Bharat)

शहडोल। नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई के दौरान एक वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही था. बताया जा रहा है कि ये नशीले पदार्थ ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाये जा रहे थे. यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा की बड़ी खेप को जब्त करने में सफलता पाई है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 क्विंटल गांजा पकड़ा

यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन में ओडिशा से यूपी की ओर गांजा लोड करके ले जाया जा रहा है. इसके बाद यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस ने कोतमा तिराहे में नए हाईवे पर नाकाबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. सूचना के अनुसार जब बोलेरो वाहन को रोका गया तो जांच में करीब 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया.

वाहन को घेरकर पकड़ा

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि "वाहन चालक पुलिस को देखते ही वाहन को लेकर भागने के फिराक में था, लेकिन यातायात पुलिस और सोहागपुर थाने की पुलिस ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और उसे भागने का कोई मौका ही नहीं दिया. जब गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी के सीट के नीचे और वाहन के अंदर कुल 107 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है."

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एक यादव नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में चालक और गांजा तस्कर यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, वाहन चालक गढ़वा अहिरूला आजमगढ़ निवासी दिवाकर निषाद (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शहडोल। नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई के दौरान एक वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही था. बताया जा रहा है कि ये नशीले पदार्थ ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाये जा रहे थे. यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा की बड़ी खेप को जब्त करने में सफलता पाई है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 क्विंटल गांजा पकड़ा

यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन में ओडिशा से यूपी की ओर गांजा लोड करके ले जाया जा रहा है. इसके बाद यातायात और सोहागपुर थाने की पुलिस ने कोतमा तिराहे में नए हाईवे पर नाकाबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. सूचना के अनुसार जब बोलेरो वाहन को रोका गया तो जांच में करीब 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया.

वाहन को घेरकर पकड़ा

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि "वाहन चालक पुलिस को देखते ही वाहन को लेकर भागने के फिराक में था, लेकिन यातायात पुलिस और सोहागपुर थाने की पुलिस ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और उसे भागने का कोई मौका ही नहीं दिया. जब गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी के सीट के नीचे और वाहन के अंदर कुल 107 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है."

ये भी पढ़ें:

इंदौर में फार्म हाउस में देर रात सजी थी नशे की मंडी, अंदर का नजारा देखकर पुलिस हैरान

शराब के नशे में युवक की स्टंटबाजी, पानी की टंकी पर चढ़ दिखाई 'वीरू गिरी', बुलानी पड़ी पुलिस

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एक यादव नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में चालक और गांजा तस्कर यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, वाहन चालक गढ़वा अहिरूला आजमगढ़ निवासी दिवाकर निषाद (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.