ETV Bharat / state

सादी वर्दी में पुलिस ने सुनी रामकथा, फिर चेन स्नेचिंग गिरोह का ऐसे किया पर्दाफाश - SHAHDOL CHAIN SNATCHING GANG

शहडोल पुलिस ने चेन स्नचिंग करने वाले गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह राम कथा के दौरान लोगों के गले से चेन गायब करता था.

SHAHDOL CHAIN SNATCHING GANG
शहडोल चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 3:18 PM IST

शहडोल: कहते हैं राम की महिमा अपरंपार है. अभी हाल ही में शहडोल जिले में राम कथा का आयोजन हो रहा था. जहां सिविल ड्रेस में पुलिस राम कथा सुनने पहुंची और एक बड़े चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश हो गया. जो बड़े ही शातिर अंदाज में इस तरह के धार्मिक आयोजनों में लोगों के गले से सोने की चेन को पार कर देते थे. खास बात यह है कि इस गिरोह में 13 महिलाएं भी शामिल हैं.

गले की चेन चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

दरअसल, अभी हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में प्रसिद्ध राजन महाराज की राम कथा चल रही थी. राम कथा का आयोजन 10 नवंबर से 18 नवंबर तक हुआ. इस दौरान काफी संख्या में लोग राम कथा सुनने पहुंचते थे. इस आयोजन में काफी भीड़ होती थी. संभाग भर के लोग रामकथा का श्रवण करने यहां आते थे. इस भीड़भाड़ वाली जगह पर एक चेन स्नेचिंग गिरोह भी सक्रिय था.

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र राघवेंद्र तिवारी ने बताया की 'कुछ ऐसी शिकायत आई थी कि राम कथा सुनने के दौरान उनकी सोने की चेन पार हो गई है. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस सक्रिय हो गई थी. सिविल ड्रेस में उस राम कथा में शामिल हो गई थी. इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने में जुट गई थी, जिसके बाद पुलिस को सफलता भी मिली और पुलिस ने एक बड़े चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है.'

सोने की चेन बरामद

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जब पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया और संदिग्ध को उठाया तो उनके पास से सोने की पांच चेन जो लगभग 10 तोला की है, वो बरामद की गई है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है. इस चेन स्नेचिंग गिरोह में 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

धार्मिक आयोजनों को करते थे टारगेट

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि ये जो गिरोह पकड़ा गया है, ये इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को ही टारगेट करते थे. जो प्रसिद्ध कथा वाचक बाहर से आते थे. जिनके आयोजनों में काफी भीड़ जुटती है, ऐसे आयोजनों को ही ये गिरोह टारगेट करते थे. वहां पहुंचकर वहां से कुछ किलोमीटर दूर रहकर आसपास के जगहों पर रहकर वो ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल हो जाते थे. मौका पाते ही लोगों के गले से चेन पार कर देते थे. चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

लोग भी उन पर शंका नहीं करते थे, क्योंकि ऐसे आयोजनों में दूर-दूर से बाहर से भी लोग शामिल होते हैं. जिसमें ये चेन स्नेचिंग गिरोह भी इस भीड़ में सक्रिय हो जाता था. इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था, लेकिन शिकायत मिलने पर जब कोतवाली थाने की पुलिस सिविल ड्रेस में राम कथा सुनने खुद ही पहुंच गई तो वहां इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.'

कहां के हैं आरोपी ?

धार्मिक आयोजनों में बड़े शातिर अंदाज में गले से सोने की चेन को पार कर देने वाले ये आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. कोई इन्हें पकड़ भी नहीं पता था. जब प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता था. सभी भक्तों का पूरा फोकस प्रसाद वितरण पर रहता था. इसी दौरान यह बड़े शातिर अंदाज में लोगों के गले से चेन निकाल लेते थे और लोगों को पता भी नहीं चलता था. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की ये जो चेन स्नेचिंग गिरोह में लोग पकड़े गए हैं. इसमें 13 लोग शामिल हैं और यह सभी महिलाएं हैं. यह सभी महिलाएं यूपी बिहार की हैं, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देती थीं.'

शहडोल: कहते हैं राम की महिमा अपरंपार है. अभी हाल ही में शहडोल जिले में राम कथा का आयोजन हो रहा था. जहां सिविल ड्रेस में पुलिस राम कथा सुनने पहुंची और एक बड़े चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश हो गया. जो बड़े ही शातिर अंदाज में इस तरह के धार्मिक आयोजनों में लोगों के गले से सोने की चेन को पार कर देते थे. खास बात यह है कि इस गिरोह में 13 महिलाएं भी शामिल हैं.

गले की चेन चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

दरअसल, अभी हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में प्रसिद्ध राजन महाराज की राम कथा चल रही थी. राम कथा का आयोजन 10 नवंबर से 18 नवंबर तक हुआ. इस दौरान काफी संख्या में लोग राम कथा सुनने पहुंचते थे. इस आयोजन में काफी भीड़ होती थी. संभाग भर के लोग रामकथा का श्रवण करने यहां आते थे. इस भीड़भाड़ वाली जगह पर एक चेन स्नेचिंग गिरोह भी सक्रिय था.

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र राघवेंद्र तिवारी ने बताया की 'कुछ ऐसी शिकायत आई थी कि राम कथा सुनने के दौरान उनकी सोने की चेन पार हो गई है. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस सक्रिय हो गई थी. सिविल ड्रेस में उस राम कथा में शामिल हो गई थी. इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने में जुट गई थी, जिसके बाद पुलिस को सफलता भी मिली और पुलिस ने एक बड़े चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है.'

सोने की चेन बरामद

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जब पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया और संदिग्ध को उठाया तो उनके पास से सोने की पांच चेन जो लगभग 10 तोला की है, वो बरामद की गई है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख बताई जा रही है. इस चेन स्नेचिंग गिरोह में 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

धार्मिक आयोजनों को करते थे टारगेट

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि ये जो गिरोह पकड़ा गया है, ये इसी तरह के धार्मिक आयोजनों को ही टारगेट करते थे. जो प्रसिद्ध कथा वाचक बाहर से आते थे. जिनके आयोजनों में काफी भीड़ जुटती है, ऐसे आयोजनों को ही ये गिरोह टारगेट करते थे. वहां पहुंचकर वहां से कुछ किलोमीटर दूर रहकर आसपास के जगहों पर रहकर वो ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल हो जाते थे. मौका पाते ही लोगों के गले से चेन पार कर देते थे. चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

लोग भी उन पर शंका नहीं करते थे, क्योंकि ऐसे आयोजनों में दूर-दूर से बाहर से भी लोग शामिल होते हैं. जिसमें ये चेन स्नेचिंग गिरोह भी इस भीड़ में सक्रिय हो जाता था. इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था, लेकिन शिकायत मिलने पर जब कोतवाली थाने की पुलिस सिविल ड्रेस में राम कथा सुनने खुद ही पहुंच गई तो वहां इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.'

कहां के हैं आरोपी ?

धार्मिक आयोजनों में बड़े शातिर अंदाज में गले से सोने की चेन को पार कर देने वाले ये आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. कोई इन्हें पकड़ भी नहीं पता था. जब प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता था. सभी भक्तों का पूरा फोकस प्रसाद वितरण पर रहता था. इसी दौरान यह बड़े शातिर अंदाज में लोगों के गले से चेन निकाल लेते थे और लोगों को पता भी नहीं चलता था. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की ये जो चेन स्नेचिंग गिरोह में लोग पकड़े गए हैं. इसमें 13 लोग शामिल हैं और यह सभी महिलाएं हैं. यह सभी महिलाएं यूपी बिहार की हैं, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देती थीं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.