शहडोल। एमपी अजब है, एमपी पुलिस की गाड़ी भी गजब है, इन दिनों शहडोल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग हंड्रेड डायल पुलिस की गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का मार रहे हैं. इसी का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो डाल दिया. जो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
डायल 100 की गाड़ी का ये कैसा हाल
जब भी कोई मुसीबत में होता है और पुलिस के मदद की जरूरत होती है, तो लोग डायल 100 को बुलाते हैं. पुलिस के डायल 100 की गाड़ी को लेकर ये नारा भी दिया गया है, कि 100 नंबर लगाओ और पुलिस बुलाओ, लेकिन जिस तरह से वीडियो में वायरल पुलिस की डायल 100 गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया जा रहा है. उसे देखकर तो नहीं लगता कि 100 नंबर लगाने पर एक झटके में पुलिस बुलाओ का नारा सही हो पाएगा. अक्सर ही जब कोई व्यक्ति संकट में फंसा होता है, बुरे वक्त में होता है, तभी 100 नंबर डायल करता है और इमरजेंसी में पुलिस से मदद मांगता है, लेकिन अगर मध्य प्रदेश में किसी को मदद की जरूरत होगी तो वह 100 नंबर डायल करेगा, तो पुलिस पहले इस हंड्रेड डायल की गाड़ी को धक्का लगाएगी फिर स्टार्ट करेगी तब जाकर पहुंचेगी.
यहां पढ़ें... जबलपुर ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर के साथ किया तालिबानी व्यवहार, बेरहमी से मारा, कपड़े भी फाड़े |
कहां का है वीडियो ?
यह वीडियो शहडोल जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वहीं के डायल हंड्रेड गाड़ी का है. जब हंड्रेड डायल को कोई पॉइंट मिलता है तो दो-तीन व्यक्ति मिलकर धक्का देते हैं, तब जाकर वो स्टार्ट होती है. इसी तरह एक बार स्टार्ट करते समय लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है. जिस तरह से हंड्रेड डायल की गाड़ी को धक्का दिया जा रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है की इसकी हालत बहुत ही जर्जर है. वही इस वायरल वीडियो के संबंध में शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक का कहना 'जब भी कोई वाहन ब्रेकडाउन होता है, तो उसकी सूचना भेज दी जाती है. हमें कई और भी वाहनों के खराब होने की जानकारी मिली है. इसकी सूचना ऊपर भेज दी है, जल्द से जल्द इसका समाधान हो जाएगा.'