ETV Bharat / state

शहडोल के अस्पताल की फोटोथेरेपी मशीन में झुलसा नवजात, परिजनों ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप - Shahdol Newborn Baby Burnt - SHAHDOL NEWBORN BABY BURNT

शहडोल के सरकारी अस्पताल में पीलिया से पीड़ित 9 दिन के नवजात के झुलसने से हालत गंभीर हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे को इलाज के लिए फोटोथैरेपी मशीन में रखा गया, जहां वह झुलस गया.

Shahdol Newborn Baby Burnt
शहडोल के अस्पताल की फोटोथेरेपी मशीन में झुलसा नवजात (ETV BHARAT)
author img

By PTI

Published : Aug 31, 2024, 4:55 PM IST

शहडोल (PTI)। पीलिया से पीड़ित नवजात के सरकारी अस्पताल में झुलसने को लेकर विवाद हो गया. परिजनों का आरोप है कि 9 दिन के नवजात को पीलिया से पीड़ित होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान फोटोथेरेपी के बाद वह जल गया. इसके बाद परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा किया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इससे इंकार किया है.

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शिशु के परिवार ने शुक्रवार को सरकारी बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हंगामा किया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. नवजात को इलाज के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. सोहागपुर पुलिस थाने के निरीक्षक भूपेन्द्र मणि पांडे ने पीटीआई को बताया "बच्चे का जन्म 23 अगस्त को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुआ था और डॉक्टरों ने पीलिया के इलाज के लिए उसे फोटोथेरेपी मशीन में रखा था."

नवजात का चेहरा व पीठ झुलसी

पुलिस के अनुसार कथित तौर पर बच्चे का चेहरा और पीठ जल गया, जिसके बाद परिवार ने हंगामा किया और दावा किया कि डॉक्टरों ने गलत इलाज किया है. वहीं बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा "बच्चे को 25 अगस्त को फोटोथेरेपी मशीन में रखा गया था. बच्चे की पीठ और चेहरे पर चकत्ते दिखाई देने लगे. स्किन डॉक्टरों ने इलाज किया है. बच्चा त्वचा सिंड्रोम से पीड़ित है और उसका हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम है."

ये खबरें भी पढ़ें...

राजगढ़ जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाए अस्पताल स्टाफ पर रिश्वत के आरोप, जांच टीम गठित

निजी अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में घोर लापरवाही का आरोप,परिजनों का हंगामा

अस्पताल प्रबंधन ने दिया आरोप का जवाब

चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा "हमने परिवार को आगे के इलाज के लिए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बजाय उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया." पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की बात को ध्यान से सुना है. मामले की जांच की जा रही है.

शहडोल (PTI)। पीलिया से पीड़ित नवजात के सरकारी अस्पताल में झुलसने को लेकर विवाद हो गया. परिजनों का आरोप है कि 9 दिन के नवजात को पीलिया से पीड़ित होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान फोटोथेरेपी के बाद वह जल गया. इसके बाद परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा किया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इससे इंकार किया है.

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शिशु के परिवार ने शुक्रवार को सरकारी बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हंगामा किया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. नवजात को इलाज के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. सोहागपुर पुलिस थाने के निरीक्षक भूपेन्द्र मणि पांडे ने पीटीआई को बताया "बच्चे का जन्म 23 अगस्त को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुआ था और डॉक्टरों ने पीलिया के इलाज के लिए उसे फोटोथेरेपी मशीन में रखा था."

नवजात का चेहरा व पीठ झुलसी

पुलिस के अनुसार कथित तौर पर बच्चे का चेहरा और पीठ जल गया, जिसके बाद परिवार ने हंगामा किया और दावा किया कि डॉक्टरों ने गलत इलाज किया है. वहीं बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा "बच्चे को 25 अगस्त को फोटोथेरेपी मशीन में रखा गया था. बच्चे की पीठ और चेहरे पर चकत्ते दिखाई देने लगे. स्किन डॉक्टरों ने इलाज किया है. बच्चा त्वचा सिंड्रोम से पीड़ित है और उसका हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम है."

ये खबरें भी पढ़ें...

राजगढ़ जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाए अस्पताल स्टाफ पर रिश्वत के आरोप, जांच टीम गठित

निजी अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में घोर लापरवाही का आरोप,परिजनों का हंगामा

अस्पताल प्रबंधन ने दिया आरोप का जवाब

चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा "हमने परिवार को आगे के इलाज के लिए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बजाय उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया." पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की बात को ध्यान से सुना है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.