शहडोल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सरसी आईलैंड का शुभारंभ किया. सरसी आईलैंड का निर्माण ब्यौहारी ब्लॉक के बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में किया गया है, जिसे पर्यटकों के लिए सुविधायुक्त और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए ढेर सारी सुविधाएं हैं. सरसी आईलैंड रिसोर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है.
ईको-सर्किट परियोजना के तहत किया निर्माण
अफसरों का कहना है कि एक बार जो भी पर्यटक यहां पहुंचेगा, वह यहां का दीवाना हो जाएगा, क्योंकि यहां अनूठे अनुभव होंगे. इसे ईको सर्किट परियोजना के तहत विकसित किया गया है. ये आइलैंड क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के शिवशेखर शुक्ला बताते हैं "सरसी आइलैंड रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ब्यौहारी, जिला शहडोल जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ₹352 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण #MYCM #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #जनकल्याण_पर्व_MP #1YearOfMohanYadavSarkar https://t.co/5ReYckowI4
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2024
- मध्यप्रदेश का मालदीव्स, सेना अधिकारी ने की थी सरसी आईलैंड की खोज, सरकार को एक बार में भाया
- सरसी आईलैंड, लग्जरी सुविधाओं वाला ट्रेंडिग टूरिस्ट डेस्टिनेशन, स्विट्जरलैंड को दे रहा मात
वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव मिलेंगे यहां
सरसी आईलैंड में तीन बोर्ड क्लब बनाए गए हैं, जो वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव देंगे. पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते हैं. अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. यहां एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही कॉरपोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच में आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है. पर्यटकों की सेहत, स्टडी और मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. रिसोर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया भी तैयार किया गया है. शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे.