शहडोल(अखिलेश शुक्ला): गेंदा का फूल दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतने उसके गुण अच्छे होते हैं. इस फूल का उपयोग पूजा-पाठ से लेकर औषधीय कार्यों में होता है. इसका उपयोग कई तरह के कार्यों में किया जाता है. गेंदा फूल आसानी से लगाया भी जा सकता है. यह फूल भगवान को बहुत प्रिय है. गेंदा का फूल आपकी आर्थिक समस्याओं का भी समाधान कर सकता है, क्योंकि इसकी खेती से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं.
गेंदा फूल की गजब डिमांड
गेंदा के फूल की साल के 12 महीने डिमांड रहती है, क्योंकि ये एक ऐसा फूल होता है जिसका हर जगह उपयोग किया जाता है. भगवान को अर्पित करना हो, धार्मिक कार्यों के लिए मंच को सजाना हो, नेताओं के कार्यक्रम हो, घरों को सजाना हो, हर जगह गेंदा के फूल की उपयोगिता होती है. इसीलिए इसके दाम भी अच्छे मिलते हैं. साल में कुछ महीने छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर महीना में इसके दाम काफी हाई रहते हैं. फूल व्यापारियों का मानना है कि "गेंदा के फूल की खेती अगर की जाए तो ये बहुत लाभ की खेती होगी."
कैसे करें गेंदा फूल खेती?
उद्यानिकी विस्तार अधिकारी विक्रम कलमे बताते हैं कि "गेंदा के लिए बहुत ज्यादा गहरी दोमट मिट्टी की आवश्यकता नहीं रहती है. यह हर तरह की मिट्टी में हो जाता है, लेकिन बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए बेहतर होती है. जिसका पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच हो वहां पर इसकी खेती अच्छे तरीके से की जा सकती है."
ज्यादा आमदनी के लिए करें ये काम
विक्रम कलमे ने बताया कि "गेंदा के फूल की खेती साल के 12 महीने की जा सकती है, लेकिन अच्छी आमदनी लेने के लिए जून-जुलाई में बीज डाल कर नर्सरी तैयार करें. इसके बाद जुलाई के फर्स्ट वीक या जुलाई महीने में ही गेंदा के पौधों का रोपण कर खेती शुरू कर दें. इससे क्या होगा कि अक्टूबर से जब त्योहार और शादी विवाह का सीजन शुरू होगा, तब तक आपकी फसल आ जाएगी. जिससे की फूलों के अच्छे रेट मिलेंगे, तो मुनाफा भी अच्छा होगा."
कितना उत्पादन मिल सकता है
उद्यानकी विस्तार अधिकारी विक्रम कलमे बताते हैं कि "गेंदे के फूल की खेती करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाए. साथ ही आधुनिक तरीके से खेती की जाए, तो प्रति एकड़ में 30 से 40 क्विंटल गेंदा का फूल आराम से निकाला जा सकता है."
- घरों में ऐसे लगाएं स्वर्ग से आये इस फूल को, चमक उठेगी किस्मत, पवित्रता का होगा वास
- किसानों का सबसे अच्छा दोस्त बरगद, इसकी जादुई ताकत से होगी बंपर पैदावार
गेंदा की खेती में ये भी ध्यान रखें
विक्रम कलमे बताते हैं कि "गेंदा की खेती के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे छायादार जगह पर इसकी खेती नहीं करनी चाहिए, जहां पर भी गेंदा की खेती करें वहां जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो, खेत में पानी नहीं रुकना चाहिए, गेंदा के खेतों के खरपतवार की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए, और सतत निरीक्षण करते रहना चाहिए, जिससे उसमें किसी तरह का रोग और कीट न लगे, गेंदा फूल लगाते समय दो क्यारी के बीच में एक से डेढ़ फीट की दूरी रखनी चाहिए.