ETV Bharat / state

जोहिला वॉटरफॉल में डूबने से युवक की मौत, लोग बनाते रहे वीडियो, इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना - Shadol man drowned - SHADOL MAN DROWNED

शहडोल संभाग से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां जोहिला वॉटर फॉल्स में पिकनिक मनाने आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जब युवक डूब रहा था तब वॉटर फॉल पर मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बन वीडियो बनाते रहे.

SHADOL MAN DROWNED JOHILA WATERDALLS
जोहिला वॉटरफॉल में डूबने से युवक की मौत, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 7:06 AM IST

शहडोल. भीषण गर्मी से राहत पाने कई लोग रविवार को शहडोल संभाग को जोहिला वॉटरफॉल पहुंचे थे. बुढार थाना क्षेत्र के सरई कापा गांव का 22 वर्षीय प्रशांत साहू भी यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था, पर उसने सोचा नहीं होगा कि ये उसके जीवन की आखिरी पिकनिक होने वाली है. जोहिला नदी में नहाने के दौरान प्रशांत अचानक गहरे पानी में चला गया और किसी ने भी उसे बचाया नहीं.

युवक डूब रहा था, लोग बनाते रहे वीडियो

घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे, गहरे पानी में जाते ही प्रशांत छटपटाने लगा और मदद के लिए हाथ पैर चलाने लगा पर भीड़ उसक वीडियो बनाने में लगी रही. कुछ देर बाद उसकी डूबकर मौत हो गई.

Read more -

शहडोल में कोयला लोड ट्रक पलटा, बाइक सवार 2 लोग दबे, 1 की मौत

शव की तलाश में जुटे गोताखोर

पुलिस के मुताबिक घटना शहडोल संभाग के उमरिया जिले के मानपुर स्थित जोहिला वाटर फॉल की है. यहां पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस प्रचंड गर्मी के बीच रविवार को भी दर्जनों लोग ठंडे पानी में नहा रहे थे. 22 साल का प्रशांत साहू नहाते-नहाते कब गहरे पानी में चला गया, पता ही नहीं चला. उसे किसी ने बचाने का प्रयास भी नहीं किया. तमाशबीन भीड़ ने बाद में पुलिस को सूचना दी लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के साथ शव की तलाश शुरू कर दी है.

शहडोल. भीषण गर्मी से राहत पाने कई लोग रविवार को शहडोल संभाग को जोहिला वॉटरफॉल पहुंचे थे. बुढार थाना क्षेत्र के सरई कापा गांव का 22 वर्षीय प्रशांत साहू भी यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था, पर उसने सोचा नहीं होगा कि ये उसके जीवन की आखिरी पिकनिक होने वाली है. जोहिला नदी में नहाने के दौरान प्रशांत अचानक गहरे पानी में चला गया और किसी ने भी उसे बचाया नहीं.

युवक डूब रहा था, लोग बनाते रहे वीडियो

घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे, गहरे पानी में जाते ही प्रशांत छटपटाने लगा और मदद के लिए हाथ पैर चलाने लगा पर भीड़ उसक वीडियो बनाने में लगी रही. कुछ देर बाद उसकी डूबकर मौत हो गई.

Read more -

शहडोल में कोयला लोड ट्रक पलटा, बाइक सवार 2 लोग दबे, 1 की मौत

शव की तलाश में जुटे गोताखोर

पुलिस के मुताबिक घटना शहडोल संभाग के उमरिया जिले के मानपुर स्थित जोहिला वाटर फॉल की है. यहां पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस प्रचंड गर्मी के बीच रविवार को भी दर्जनों लोग ठंडे पानी में नहा रहे थे. 22 साल का प्रशांत साहू नहाते-नहाते कब गहरे पानी में चला गया, पता ही नहीं चला. उसे किसी ने बचाने का प्रयास भी नहीं किया. तमाशबीन भीड़ ने बाद में पुलिस को सूचना दी लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के साथ शव की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.