शिवपुरी. ससुराल वालों से दामाद की नाराजगी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे पर शिवपुरी जिले में नाराज हुए दामाद जी की चर्चा दूर-दूर तक है. यहां के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव में अपनी ससुराल आए दामाद को ऐसा गुस्सा आया कि रात के अंधेरे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया. ये देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए. जब ग्रामीणों ने युवक से खंभे पर चढ़ने की वजह पूछी तो एक अलग ही कहानी सामने आई.
इस वजह से खंभे पर चढ़े दामाद जी
ग्रामीणों ने जब नाराज दामाद से बात की तो पता चला कि ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को साथ भेजने से इनकार कर दिया था. आनन-फानन में युवक के ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान एक घंटे तक जमकर ड्रामा चला, आखिरकार ससुराल पक्ष के आश्वाशन के बाद युवक खंभे से नीचे उतरने को राजी हुआ.
युवक की जा सकती थी जान
ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ते देख कुछ लोगों ने बिजली फीडर पर फोन कर तत्काल बिजली सप्लाई बंद करा दी, जिससे ससुराल आए युवक के साथ अनहोनी होते रह गई.
Read more - झोपड़ी वाले विधायक हुए गायब, दिल्ली में मिले तो बोले- नेता नहीं सिविल जज बन फैसला करना है शादी में जा रहे थे बाराती, मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल, दर्जनों हुए घायल |
एक साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक के रहने वाले शेर सिंह आदिवासी की शादी एक साल पहले रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव के रहने बाले नेमिलाल आदिवासी की बेटी के साथ हुई थी. शेर सिंह आदिवासी शराब का शौकीन था, उसके इसी शौक की वजह से पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके बामौरकला आ गई. शुक्रवार को जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ.