ETV Bharat / state

ससुराल आए दामाद को चढ़ी ऐसी सनक कि चढ़ गया बिजली के खंभे पर, पत्नी और ससुराल से खफा होकर खूब किया तमाशा - Angry Man Climbs on Electric pole - ANGRY MAN CLIMBS ON ELECTRIC POLE

ग्रामीणों ने जब नाराज दामाद से बात की तो पता चला कि ससुराल वालों की वजह से वह बुरी तरह नाराज था. उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी को ले जाने से रोक रहे हैं.

Angry Man Climbs on Electric pole
ससुराल आया दामाद चढ़ गया बिजली के खंभे पर (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 8:40 AM IST

Updated : May 10, 2024, 9:46 AM IST

ससुराल आया दामाद चढ़ गया बिजली के खंभे पर (ETV BHARAT)

शिवपुरी. ससुराल वालों से दामाद की नाराजगी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे पर शिवपुरी जिले में नाराज हुए दामाद जी की चर्चा दूर-दूर तक है. यहां के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव में अपनी ससुराल आए दामाद को ऐसा गुस्सा आया कि रात के अंधेरे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया. ये देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए. जब ग्रामीणों ने युवक से खंभे पर चढ़ने की वजह पूछी तो एक अलग ही कहानी सामने आई.

इस वजह से खंभे पर चढ़े दामाद जी

ग्रामीणों ने जब नाराज दामाद से बात की तो पता चला कि ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को साथ भेजने से इनकार कर दिया था. आनन-फानन में युवक के ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान एक घंटे तक जमकर ड्रामा चला, आखिरकार ससुराल पक्ष के आश्वाशन के बाद युवक खंभे से नीचे उतरने को राजी हुआ.

Angry Man Climbs on Electric pole
ससुराल आया दामाद चढ़ गया बिजली के खंभे पर (ETV BHARAT)

युवक की जा सकती थी जान

ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ते देख कुछ लोगों ने बिजली फीडर पर फोन कर तत्काल बिजली सप्लाई बंद करा दी, जिससे ससुराल आए युवक के साथ अनहोनी होते रह गई.

Read more -

झोपड़ी वाले विधायक हुए गायब, दिल्ली में मिले तो बोले- नेता नहीं सिविल जज बन फैसला करना है

शादी में जा रहे थे बाराती, मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल, दर्जनों हुए घायल

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक के रहने वाले शेर सिंह आदिवासी की शादी एक साल पहले रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव के रहने बाले नेमिलाल आदिवासी की बेटी के साथ हुई थी. शेर सिंह आदिवासी शराब का शौकीन था, उसके इसी शौक की वजह से पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके बामौरकला आ गई. शुक्रवार को जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ.

ससुराल आया दामाद चढ़ गया बिजली के खंभे पर (ETV BHARAT)

शिवपुरी. ससुराल वालों से दामाद की नाराजगी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे पर शिवपुरी जिले में नाराज हुए दामाद जी की चर्चा दूर-दूर तक है. यहां के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव में अपनी ससुराल आए दामाद को ऐसा गुस्सा आया कि रात के अंधेरे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया. ये देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए. जब ग्रामीणों ने युवक से खंभे पर चढ़ने की वजह पूछी तो एक अलग ही कहानी सामने आई.

इस वजह से खंभे पर चढ़े दामाद जी

ग्रामीणों ने जब नाराज दामाद से बात की तो पता चला कि ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को साथ भेजने से इनकार कर दिया था. आनन-फानन में युवक के ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान एक घंटे तक जमकर ड्रामा चला, आखिरकार ससुराल पक्ष के आश्वाशन के बाद युवक खंभे से नीचे उतरने को राजी हुआ.

Angry Man Climbs on Electric pole
ससुराल आया दामाद चढ़ गया बिजली के खंभे पर (ETV BHARAT)

युवक की जा सकती थी जान

ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ते देख कुछ लोगों ने बिजली फीडर पर फोन कर तत्काल बिजली सप्लाई बंद करा दी, जिससे ससुराल आए युवक के साथ अनहोनी होते रह गई.

Read more -

झोपड़ी वाले विधायक हुए गायब, दिल्ली में मिले तो बोले- नेता नहीं सिविल जज बन फैसला करना है

शादी में जा रहे थे बाराती, मधुमक्खियों ने पहुंचाया अस्पताल, दर्जनों हुए घायल

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक के रहने वाले शेर सिंह आदिवासी की शादी एक साल पहले रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौरकला गांव के रहने बाले नेमिलाल आदिवासी की बेटी के साथ हुई थी. शेर सिंह आदिवासी शराब का शौकीन था, उसके इसी शौक की वजह से पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके बामौरकला आ गई. शुक्रवार को जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो ससुराल वालों ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ.

Last Updated : May 10, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.