शहडोल। गर्मियों में पानी की तलाश में जंगली जानवर अक्सर रहवासी क्षेत्रों के आसपास नजर आते हैं. शहडोल में भी उत्तर वन मंडल से सटे कुछ गांव के आसपास तेंदुआ देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. जिले की कुछ सीमा रेखा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भी लगी हुई है और अक्सर ही इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की चहल कदमी देखी जाती है. आए दिन उनके वीडियो भी वायरल होते हैं. वन विभाग की टीम ने सावधान रहने की अपील की है.
उत्तर वन मंडल के टेटका मोड़ के पास दिखा तेंदुआ
इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि शहडोल से रीवा मार्ग में शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के टेटका मोड़ के पास ये तेंदुआ बैठा हुआ दिखा. इसके बारे में बताया जा रहा है कि सड़क पार करके दूसरी ओर जाकर काफी देर तक बैठा रहा. वीडियो में सिर्फ मादा तेंदुआ ही नजर आ रही है क्योंकि उसके दोनों शावक झाड़ियों में जाकर छिप गए थे. उनकी सुरक्षा को देखते हुए मादा तेंदुआ वहीं सड़क पर बैठी हुई थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने बताया है कि जब मादा तेंदुआ सड़क पार कर रही थी तो उसके साथ दो शावक भी थे. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने जब इस तेंदुआ को देखा तो उनकी गाड़ियों के पहिए थम गए और मोबाइल निकाल कर उसका वीडियो बनाने लगे. इस वीडियों को राहगीरों ने वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: तेंदुए के शिकार का हैरतअंगेज VIDEO, पेड़ पर बैठे बंदर को ऐसे पकड़ा कि पर्यटकों की निकल गई चीख घर पर कब्जा जमाए बैठा तेंदुआ बना गीदड, सांप पकड़ने वाले ने खींचकर निकाला बाहर और कसी नकेल |
वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गश्त
"वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी ली गई है और ये हमारे क्षेत्र का वीडियो है. वन विभाग की टीम को निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही गश्ती भी बढ़ाई गई है." - गौरव चौधरी, डीएफओ, उत्तर वन मंडल