ETV Bharat / state

इस बार हनुमान जयंती के दिन बन रहा है बड़ा संयोग, ये काम करने से होगा लाभ ही लाभ - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

23 अप्रैल को हनुमान जयंती है. ज्योतिष आचार्य की माने तो इस बार की हनुमान जयंती में कई ऐसे बड़े संयोग भी बन रहे हैं, जिससे कुछ काम अगर हनुमान भक्त कर लेते हैं, तो लाभ ही लाभ होगा. जानिए कैसे करनी है पूजा अर्चना और इस दिन क्या संयोग बन रहा है.

HANUMAN JAYANTI 2024
हनुमान जयंती के दिन बन रहा है बड़ा संयोग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 11:25 AM IST

हनुमान जयंती के दिन बन रहा है बड़ा संयोग

शहडोल। अप्रैल के इसी महीने में हनुमान जयंती है और हनुमान जयंती को लेकर सभी हनुमान मंदिरों में इन दिनों तैयारी भी जोरों पर चल रही है. मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा का काम जारी है. ज्योतिष आचार्य की माने तो इस बार की हनुमान जयंती में कई ऐसे बड़े संयोग भी बन रहे हैं, जिससे कुछ काम अगर हनुमान भक्त कर लेते हैं, तो लाभ ही लाभ होगा. आखिर हनुमान जयंती में किस मुहूर्त में किस तरह से पूजा करें और कौन से ऐसे योग बन रहे हैं जिनमें वो काम करने से लाभ ही लाभ होंगे.

हनुमान जयंती कब ?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार की हनुमान जयंती 23 अप्रैल को है. मंगलवार का दिन पड़ रहा है और ये बहुत ही अच्छा संयोग है, क्योंकि हनुमान जी का दिन भी मंगलवार माना जाता है, और मंगलवार के दिन उनका जन्मोत्सव भी हुआ था. वही नक्षत्र, वही दिन व वही तिथि भी है. इस तरह से कई संयोग भी इस बार के हनुमान जयंती में मिलने से बहुत उत्तम समय है.

हनुमान जयंती के दिन जरूरी करें ये कार्य

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला कहते हैं कि उस दिन प्रातः कालीन सभी लोग उठकर स्नान करें, हनुमान जी के मंदिरों में जाकर सिंदूर चमेली या घी से लेपन करें और वहां पर आरती पूजन करें. दोपहर के समय एक अभिजित मुहूर्त बन रहा है उस अभिजीत मुहूर्त में जो रुके हुए कार्य हैं उनकी शुरुआत करें, नवीन कार्यों की शुरुआत करें तो उसमें सफलता मिलेगी. उस दिन सायं काल के समय किसी हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें. भजन कीर्तन करें. वहां छोटी कन्याओं व बालकों को फल खिलायें, या लड्डू खिला दें या उनके हाथों में कुछ द्रव्य देकर चरण छुएं, तो ये हनुमान जयंती बहुत शुभ मानी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

जानिए कैसा बीतेगा अप्रैल का अंतिम सप्ताह

शहडोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर या इकतरफा होंगे नतीजे? जानें किनके बीच है मुकाबला

कई योग मिलकर बना रहे शुभ संयोग

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि मंगलवार का दिन है, उस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग भी मिल रहा है क्योंकि भगवान हनुमान जी का पूरा शरीर वज्र का बना हुआ है, योग भी वज्र है दिन भी मंगलवार है. ऐसा संयोग मिलने से इस बार की हनुमान जयंती बहुत महत्वपूर्ण है.

हनुमान जयंती के दिन बन रहा है बड़ा संयोग

शहडोल। अप्रैल के इसी महीने में हनुमान जयंती है और हनुमान जयंती को लेकर सभी हनुमान मंदिरों में इन दिनों तैयारी भी जोरों पर चल रही है. मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा का काम जारी है. ज्योतिष आचार्य की माने तो इस बार की हनुमान जयंती में कई ऐसे बड़े संयोग भी बन रहे हैं, जिससे कुछ काम अगर हनुमान भक्त कर लेते हैं, तो लाभ ही लाभ होगा. आखिर हनुमान जयंती में किस मुहूर्त में किस तरह से पूजा करें और कौन से ऐसे योग बन रहे हैं जिनमें वो काम करने से लाभ ही लाभ होंगे.

हनुमान जयंती कब ?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार की हनुमान जयंती 23 अप्रैल को है. मंगलवार का दिन पड़ रहा है और ये बहुत ही अच्छा संयोग है, क्योंकि हनुमान जी का दिन भी मंगलवार माना जाता है, और मंगलवार के दिन उनका जन्मोत्सव भी हुआ था. वही नक्षत्र, वही दिन व वही तिथि भी है. इस तरह से कई संयोग भी इस बार के हनुमान जयंती में मिलने से बहुत उत्तम समय है.

हनुमान जयंती के दिन जरूरी करें ये कार्य

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला कहते हैं कि उस दिन प्रातः कालीन सभी लोग उठकर स्नान करें, हनुमान जी के मंदिरों में जाकर सिंदूर चमेली या घी से लेपन करें और वहां पर आरती पूजन करें. दोपहर के समय एक अभिजित मुहूर्त बन रहा है उस अभिजीत मुहूर्त में जो रुके हुए कार्य हैं उनकी शुरुआत करें, नवीन कार्यों की शुरुआत करें तो उसमें सफलता मिलेगी. उस दिन सायं काल के समय किसी हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें. भजन कीर्तन करें. वहां छोटी कन्याओं व बालकों को फल खिलायें, या लड्डू खिला दें या उनके हाथों में कुछ द्रव्य देकर चरण छुएं, तो ये हनुमान जयंती बहुत शुभ मानी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

जानिए कैसा बीतेगा अप्रैल का अंतिम सप्ताह

शहडोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर या इकतरफा होंगे नतीजे? जानें किनके बीच है मुकाबला

कई योग मिलकर बना रहे शुभ संयोग

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि मंगलवार का दिन है, उस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग भी मिल रहा है क्योंकि भगवान हनुमान जी का पूरा शरीर वज्र का बना हुआ है, योग भी वज्र है दिन भी मंगलवार है. ऐसा संयोग मिलने से इस बार की हनुमान जयंती बहुत महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.