ETV Bharat / state

शहडोल में इंसान बना जानवर, क्रूरता की हदें पार, कुत्ते के मुंह को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट - Shahdol Dog cruelty - SHAHDOL DOG CRUELTY

एमपी में आए दिन बेजुबान जानवरों से क्रूरता की घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही एक नाजारा शहडोल में देखने मिला, जब इंसान जानवर बन गया और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवक ने पत्थर से पीट-पीट कर बेजुबान कुत्ते को मार डाला. इतना ही नहीं वीडियो भी बनवाया.

SHAHDOL DOG CRUELTY
शहडोल में इंसान बना जानवर, क्रूरता की हदें पार, कुत्ते के मुंह को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 5:47 PM IST

कुत्ते के मुंह को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

शहडोल। एमपी के शहडोल संभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी के मन में बस गुस्सा ही नजर आ रहा है. इस वीडियो में क्रूरता की हद पार कर दी गई है. क्या भला कोई ऐसे भी किसी बेजुबान जानवर को पत्थर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार सकता है. इस वीडियो में एक युवक बेजुबान कुत्ते को पत्थरों से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इसका वीडियो भी शूट कराया,और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों में बहुत ज्यादा रोष है.

क्रूरता की हद पार

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें घटना का वीडियो देखने के बाद कोई भी व्यक्ति गुस्से से आग बबूला हो जाए. दरअसल, शहडोल संभागीय मुख्यालय से लगे पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल जिला मुख्यालय के पास ही मेढकी गांव का ये वीडियो बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवकों ने एक बेजुबान कुत्ते को बड़ी ही बेदर्दी से पत्थरों से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से ये बेरहम युवक कुत्ते के मुंह पर पत्थरों से कई बार वार कर रहे हैं.

बेरहमी से कुत्ते को मारा, वीडियो भी शूट कराया

बेरहम शख्स उस वक्त तक बेजुबान कुत्ते के मुंह पर पत्थर से कुचलता रहा, जब तक कुत्ते ने दम नहीं तोड़ दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से कुत्ते को मारते वक्त युवक के ऊपर भी खून के छीटें लगे हुए हैं. दूसरे युवक के पेट पर भी खून के छीटें लगे हुए थे. कुत्ता किस तरह से चिल्ला रहा है, चीख रहा है, तब भी इन बेरहम युवकों को दया नहीं आई. उस बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस बेजुबान कुत्ते को मारने का युवकों ने वीडियो भी शूट कराया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जानवर प्रेमियों में अब बहुत रोष है.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

रतलाम में आवारा कुत्तों का आतंक, युवती पर एकसाथ 3 कुत्तों ने किया अटैक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस कर रही युवक की तलाश

जितना ये वीडियो वायरल हो रहा है. उतना ही लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. कुछ पशु प्रेमियों ने पाली थाने में पहुंचकर इस मामले को लेकर शिकायत भी की है. जिस पर इस अमानवीयकृत को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. पाली थाना प्रभारी मदन सिंह मरावी ने बताया की 'कुछ पशु प्रेमियों ने एक लिखित आवेदन दिया है और वीडियो दिखाया है. ये वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. ये घटनास्थल ग्राम मेढकी का बताया जा रहा है. शिकायत में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक कुत्ते को बेरहमी से पत्थर से कुचल-कुचल कर मार डाला है.

थाना पाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी आज हमारी जांच टीम घटनास्थल पर गई हुई है. जांच की जा रही है और उस युवक की तलाश भी की जा रही है. जल्द ही उस युवक को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कुत्ते के मुंह को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

शहडोल। एमपी के शहडोल संभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी के मन में बस गुस्सा ही नजर आ रहा है. इस वीडियो में क्रूरता की हद पार कर दी गई है. क्या भला कोई ऐसे भी किसी बेजुबान जानवर को पत्थर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार सकता है. इस वीडियो में एक युवक बेजुबान कुत्ते को पत्थरों से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इसका वीडियो भी शूट कराया,और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों में बहुत ज्यादा रोष है.

क्रूरता की हद पार

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें घटना का वीडियो देखने के बाद कोई भी व्यक्ति गुस्से से आग बबूला हो जाए. दरअसल, शहडोल संभागीय मुख्यालय से लगे पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल जिला मुख्यालय के पास ही मेढकी गांव का ये वीडियो बताया जा रहा है. जिसमें कुछ युवकों ने एक बेजुबान कुत्ते को बड़ी ही बेदर्दी से पत्थरों से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से ये बेरहम युवक कुत्ते के मुंह पर पत्थरों से कई बार वार कर रहे हैं.

बेरहमी से कुत्ते को मारा, वीडियो भी शूट कराया

बेरहम शख्स उस वक्त तक बेजुबान कुत्ते के मुंह पर पत्थर से कुचलता रहा, जब तक कुत्ते ने दम नहीं तोड़ दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से कुत्ते को मारते वक्त युवक के ऊपर भी खून के छीटें लगे हुए हैं. दूसरे युवक के पेट पर भी खून के छीटें लगे हुए थे. कुत्ता किस तरह से चिल्ला रहा है, चीख रहा है, तब भी इन बेरहम युवकों को दया नहीं आई. उस बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस बेजुबान कुत्ते को मारने का युवकों ने वीडियो भी शूट कराया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जानवर प्रेमियों में अब बहुत रोष है.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल

रतलाम में आवारा कुत्तों का आतंक, युवती पर एकसाथ 3 कुत्तों ने किया अटैक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस कर रही युवक की तलाश

जितना ये वीडियो वायरल हो रहा है. उतना ही लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. कुछ पशु प्रेमियों ने पाली थाने में पहुंचकर इस मामले को लेकर शिकायत भी की है. जिस पर इस अमानवीयकृत को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. पाली थाना प्रभारी मदन सिंह मरावी ने बताया की 'कुछ पशु प्रेमियों ने एक लिखित आवेदन दिया है और वीडियो दिखाया है. ये वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. ये घटनास्थल ग्राम मेढकी का बताया जा रहा है. शिकायत में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक कुत्ते को बेरहमी से पत्थर से कुचल-कुचल कर मार डाला है.

थाना पाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी आज हमारी जांच टीम घटनास्थल पर गई हुई है. जांच की जा रही है और उस युवक की तलाश भी की जा रही है. जल्द ही उस युवक को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.