अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आज यानि की 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. एमपी की 6 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है. जिसमें से एक शहडोल लोकसभा सीट भी है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं शहडोल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को ने मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को ने डाला वोट
शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद फुंदेलाल मार्को ने जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 'भारत के लोकतंत्र का महापर्व है. मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि इस देश में एक अच्छे सरकार गठन में सहभागिता हो. आज 140 करोड़ देश की जनसंख्या है. सभी को न्याय रोजगार स्वास्थ्य की सुविधा सर्वांगिक विकास के दिशा में हम आगे बढ़े. मतदाता इस देश के भाग्य विधाता है. मैं मानता हूं कि सभी लोगों को अपने-अपने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करना चाहिए. जिससे अच्छे सरकार का गठन हो सके.'
कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया मतदान
इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने गृह नगर में परिवार सहित मतदान किया. मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्नी अर्चना जायसवाल के साथ अनूपपुर जिले के बिजुरी कस्बे में पहुंच कर वार्ड नं-10 में स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 50 में मतदान किया. अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित बिजुरी कस्बा मंत्री दिलीप जायसवाल का गृह नगर भी है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा 'की देश की समृद्धि देश के विकास के लिए मतदान किया है. जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की.'
यहां पढ़ें... |
इतने मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
गौरतलब है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 77 हजार 175 पुरुष एवं महिला व अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अनूपपुर जिले के 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 979 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 76 हजार 587 पुरुष व 75 हजार 388 महिला मतदाता, 4 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी तरह 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 538 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 91 हजार 491 पुरुष व 89 हजार 45 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 77 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.