ETV Bharat / state

मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को सौतेली मां ने गर्म तवे से दागा, असली मां ने फिर सिखाया सबक - Shahdol Child Burnt with Hot Pan - SHAHDOL CHILD BURNT WITH HOT PAN

शहडोल जिले में एक बच्चे को अपने ही रिश्तेदार से गोद लेने वाली मां ने उसके प्राइवेट पार्ट को गर्म तवे से दाग दिया. इधर असली मां को जानकारी होने के बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत की और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

SHAHDOL CHILD BURNT WITH HOT PAN
मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को गर्म तवे से दागा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 10:53 PM IST

शहडोल: शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई मासूम अपने बच्चों के साथ ऐसा भी कर सकती है, लेकिन एक सौतेली मां ने मासूम बच्चे के साथ ऐसा किया जिसे सुनकर देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना के बाद असली मां ने पहुंचकर हंगामा किया और मामला थाने पहुंचा.

मासूम बच्चे को गर्म तवे से दागा

मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से आया है जहां एक महिला के कोई बच्चे नहीं थे. इस महिला ने अपने रिश्तेदारी में ही देवरानी की बहन के 3 साल के एक बच्चे को मौखिक तौर पर गोद लिया था. जिस महिला ने बच्चे को गोद लिया था उसका नाम गीता कोल है. देवरानी की बहन रीवा की रहने वाली है. बच्चे को गोद लेने वाली सौतेली मां ने पहले तो शुरुआती दिनों में बड़े ही लाड़ प्यार से उसका पालन पोषण किया, फिर दो माह के बाद अचानक वो उस मासूम बच्चे को प्रताड़ित करने लगी. बच्चे के साथ मारपीट करते हुए 2 दिन पहले उसने मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को गर्म लोहे के तवे से जला दिया.

पड़ोसी ने असली मां को दी जानकारी

दर्द से कराह रहे बच्चे को पड़ोस में रहने वाली एक महिला नहीं देख सकी और उस बच्चे को जन्म देने वाली असली मां को फोन करके उस सौतेली मां की करतूत बताई. ये बात सुनते ही आनन फानन में उस मासूम बच्चे की मां रीवा से अमलाई पहुंची और अपने बच्चे को सौतेली मां से वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें:

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

थाने पहुंचकर कराया मामला दर्ज

दोनों महिलाओं के बीच जमकर बहस हुई और असली मां थाने पहुंच गई. यहां उसने मामले की शिकायत की. पीड़ित मां की शिकायत पर अमलाई थाने की पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंह बोली मां गीता कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है. इधरीं मासूम बच्चा अभी गंभीर हालत में है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि "बच्चे को गोद लेने वाली रिश्तेदार महिला के खिलाफ बच्चे को प्रताड़ित कर जलाने की एक शिकायत आई है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

शहडोल: शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई मासूम अपने बच्चों के साथ ऐसा भी कर सकती है, लेकिन एक सौतेली मां ने मासूम बच्चे के साथ ऐसा किया जिसे सुनकर देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना के बाद असली मां ने पहुंचकर हंगामा किया और मामला थाने पहुंचा.

मासूम बच्चे को गर्म तवे से दागा

मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से आया है जहां एक महिला के कोई बच्चे नहीं थे. इस महिला ने अपने रिश्तेदारी में ही देवरानी की बहन के 3 साल के एक बच्चे को मौखिक तौर पर गोद लिया था. जिस महिला ने बच्चे को गोद लिया था उसका नाम गीता कोल है. देवरानी की बहन रीवा की रहने वाली है. बच्चे को गोद लेने वाली सौतेली मां ने पहले तो शुरुआती दिनों में बड़े ही लाड़ प्यार से उसका पालन पोषण किया, फिर दो माह के बाद अचानक वो उस मासूम बच्चे को प्रताड़ित करने लगी. बच्चे के साथ मारपीट करते हुए 2 दिन पहले उसने मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को गर्म लोहे के तवे से जला दिया.

पड़ोसी ने असली मां को दी जानकारी

दर्द से कराह रहे बच्चे को पड़ोस में रहने वाली एक महिला नहीं देख सकी और उस बच्चे को जन्म देने वाली असली मां को फोन करके उस सौतेली मां की करतूत बताई. ये बात सुनते ही आनन फानन में उस मासूम बच्चे की मां रीवा से अमलाई पहुंची और अपने बच्चे को सौतेली मां से वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें:

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

थाने पहुंचकर कराया मामला दर्ज

दोनों महिलाओं के बीच जमकर बहस हुई और असली मां थाने पहुंच गई. यहां उसने मामले की शिकायत की. पीड़ित मां की शिकायत पर अमलाई थाने की पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंह बोली मां गीता कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है. इधरीं मासूम बच्चा अभी गंभीर हालत में है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि "बच्चे को गोद लेने वाली रिश्तेदार महिला के खिलाफ बच्चे को प्रताड़ित कर जलाने की एक शिकायत आई है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

Last Updated : Jul 27, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.