शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इस साल अब तक कम बारिश हुई है और जो थोड़ी बहुत बारिश हो भी रही है तो उसी में ही अब स्कूलों की व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है. बीते गुरुवार से शहडोल जिले में बारिश का दौर जारी है. थोड़ी ही सही लेकिन बरसात हो रही है, जिससे शहडोल जिले में स्थित एक सीएम राइज स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. थोड़ी सी बारिश में ही स्कूल परिसर पानी से लबालब हो गया, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम राइज स्कूल बना स्विमिंग पूल
बारिश के मौसम में अभिभावक अपने बच्चों के लिए छाता खरीदने जैसी कई व्यवस्थाएं करते हैं, जिससे उनका बच्चा बारिश में गीला न हो और बीमार न हो, लेकिन इतनी व्यवस्थाओं के बाद भी जब स्कूल परिसर पानी से लबालब हो और उस पानी को पार करके क्लास रूम के अंदर जाना पड़े तो फिर क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही हाल शहडोल जिले के बुढार ब्लॉक में स्थित एक सीएम राइज स्कूल का है. जहां थोड़ी सी बारिश में ही स्कूल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. साथ ही साथ कुछ क्लास रूम में भी पानी घुस गया. आलम ये रहा कि छात्र-छात्रा स्कूल में शिक्षा लेने के लिए अपने समय से पहुंचे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि स्कूल में क्लास के अंदर जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. इसकी वजह से छात्रों के जूते भीग गए. इस दौरान बच्चों के साथ टीचर भी परेशान होते नजर आए.
नाली बनी जी का जंजाल
स्कूल की छात्राओं का कहना है कि स्कूल परिसर थोड़ी सी बारिश में ही पानी से लबालब हो गया है, क्योंकि बाहर के नाली का पानी भी स्कूल के अंदर ही आ रहा है. इस पानी में जहरीले कीड़े और सांप भी देखे गए. इससे पढ़ाई में दिक्कत आती है क्योंकि ध्यान भटकता है. बुढार ब्लॉक के सीएम राइज स्कूल की प्रिंसिपल का भी मानना है कि स्कूल की ओर से नाली बनवाई गई है, जिससे पानी बाहर चला जाए लेकिन बाहर सड़क का पानी भी अब स्कूल के अंदर ही घुस रहा है. जिस वजह से यह स्थिति निर्मित हो रही है. नगर पालिका से संपर्क किया गया है जिससे इस समस्या से निदान मिल सके.
जल्द किया जाएगा समस्या का समाधान
इस पूरे मामले को लेकर असिस्टेंट कमिश्नर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा ने बताया कि ''इस मामले को संज्ञान में लिया गया है. बीओ से मैंने बात की है. नगर पालिका से भी बात की जा रही है. साथ ही प्रिंसिपल को भी इंस्ट्रक्शन दे दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. सीएम राइज स्कूल की नई बिल्डिंग अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, जो साल डेढ़ साल में पूरी हो जाएगी तो समस्या का समाधान हो जाएगा. अभी पुराना जो एडजस्टिंग स्कूल है उत्कृष्ट विद्यालय. वहीं पर सीएम राइज स्कूल की क्लासेस चल रही हैं. समस्या का जल्द समाधान कर लेंगे.'' गौरतलब है की बुढार ब्लॉक के इस सीएम राइज स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12 तक की क्लासेस संचालित होती हैं. स्कूल में बताया जा रहा है कि लगभग 900 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं, तो वही 33 शिक्षक यहां छात्रों को पढ़ा रहे हैं.