ETV Bharat / state

सागर विधायक ने अपनी ही सरकार से पूछा सवाल, मंत्रीजी की तरफ से यूं मिला जवाब - Sagar MLA Question to Vijayvargiya

सागर में 24X7 वाटर सप्लाइ के लिए चल रहे प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट में देरी के कारण सागर से भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने विधानसभा में सरकार से देरी का कारण पूछा और प्रोजेक्ट के तहत लोगों को आवागमन में आ रही परेशानियों से भी सरकार को अवगत कराया. कैलाश विजयवर्गीय ने योजना से जुडे़ सभी सवालों का जवाब दिया.

PREPAID WATER PROJECT SAGAR
प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट मे देरी पर सागर विधायक ने उठाया सवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 8:00 AM IST

सागर। जिले में 24x7 वाटर सप्लाई के लिए सागर से मकरोनिया उपनगर के लिए प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट के तहर काम चल रहा है. तय समय सीमा के अनुसार इस प्रोजेक्ट को बीते जून तक पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक सिर्फ तीन चौथाई काम पूरा हुआ है. प्रोजेक्ट के पूरा होने में हो रही देरी को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया और प्रोजेक्ट में हो रही देरी का कारण पूछा और इसके लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी पर कार्यवाही को लेकर सरकार से सवाल पूछा.

sagar makronia water project
प्रोजेक्ट के चलते निकासी नहीं होने से शहर में बजबजाते नाले (ETV Bharat)

विधानसभा में पहुंचा मामला
सागर से भाजपा विधायक, शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ''अमृत योजना के तहत 24×7 जलप्रदाय योजना कब तक पूरी की जानी थी. फिलहाल क्या प्रगति है. देरी होने पर क्या एजेंसी पर कार्रवाई की गई. शहर में पाइप-लाइन बिछाने के बाद सड़कों का रिपेयरिंग देरी से की जाती है. जिस कारण कई हादसे भी हो चुके है और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.''

घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी, क्या सरकार ने कार्रवाई की
'योजना का मूल उद्देश्य शहर की जनता को 24×7 दिन पानी मुहैया कराना है. अभी राजघाट बांध से पानी पहुंचाया जा रहा है. बांध का जल स्तर गर्मी में कम हो जाता है. इसलिए इसकी पानी की मांग को बांध की ऊंचाई को बढ़ाकर ही पूरी की जा सकती है. शासन क्या इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रहा हैं. जिन इलाकों में पाइपलाइन डालकर पानी की टेस्टिंग की गई है, वहां घरों तक पानी प्रेशर से नहीं पहुंच पाने की शिकायतें आ रही हैं, इस पर शासन द्वारा क्या कदम उठाए गए है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.'

सरकार से मिला यह जबाव
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में बताया कि, ''प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत नहीं बल्कि एडीबी वित्त पोषित एमपीयूडीसी द्वारा नगर निगम सागर और नगर पालिका मकरोनिया के लिए जलप्रदाय परियोजना है. इसको 30 जून 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन अभी तक परियोजना का 76 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर पाइपलाइन का विस्तार उन इलाकों में भी किया गया जो डीपीआर में शामिल नहीं थे.''

परेशानी का समाधान किया जाएगा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ''परियोजना के मरम्मत के काम, पुरानी पाइप-लाइन बदलने के काम से परियोजना में देरी हुई. परियोजना में देरी के कारण भुगतान राशि रोक दी गई है. अनुबंध के तहत समय बढ़ाने के बारे में सक्षम अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे. निर्माण कार्यों से आवागमन में आ रही परेशारियों से इनकार नहीं किया जा सकता, इसका समाधान किया जाएगा. पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है.''

यह भी पढे़:

केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, कई जिलों की तस्वीर बदलेगी ये योजना

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर विधानसभा में घमासान, मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष निकला विपक्ष की राह पर

राजघाट बांध की ऊंचाई बढाने का प्रस्ताव लंबित
योजना के तहत राजघाट बांध से पानी पहुंचाया जा रहा है. बांध का जल स्तर गर्मी के कारण कम हो जाता है. ऐसे में पानी की मांग को पूरा करने के लिए बांध की उंचाई बढ़ानी पड़ेगी. यह प्रस्ताव जलसंसाधन विभाग से मंजूरी के लिए अभी इंतजार कर रहा है. योजना अभी पूरी नहीं हुई है. पानी के लो प्रेशर की जो शिकायत आ रही है उसके लिए एजेंसियों ने काम शुरु कर दिया है. जल्द ही प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

सागर। जिले में 24x7 वाटर सप्लाई के लिए सागर से मकरोनिया उपनगर के लिए प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट के तहर काम चल रहा है. तय समय सीमा के अनुसार इस प्रोजेक्ट को बीते जून तक पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक सिर्फ तीन चौथाई काम पूरा हुआ है. प्रोजेक्ट के पूरा होने में हो रही देरी को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया और प्रोजेक्ट में हो रही देरी का कारण पूछा और इसके लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी पर कार्यवाही को लेकर सरकार से सवाल पूछा.

sagar makronia water project
प्रोजेक्ट के चलते निकासी नहीं होने से शहर में बजबजाते नाले (ETV Bharat)

विधानसभा में पहुंचा मामला
सागर से भाजपा विधायक, शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ''अमृत योजना के तहत 24×7 जलप्रदाय योजना कब तक पूरी की जानी थी. फिलहाल क्या प्रगति है. देरी होने पर क्या एजेंसी पर कार्रवाई की गई. शहर में पाइप-लाइन बिछाने के बाद सड़कों का रिपेयरिंग देरी से की जाती है. जिस कारण कई हादसे भी हो चुके है और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.''

घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी, क्या सरकार ने कार्रवाई की
'योजना का मूल उद्देश्य शहर की जनता को 24×7 दिन पानी मुहैया कराना है. अभी राजघाट बांध से पानी पहुंचाया जा रहा है. बांध का जल स्तर गर्मी में कम हो जाता है. इसलिए इसकी पानी की मांग को बांध की ऊंचाई को बढ़ाकर ही पूरी की जा सकती है. शासन क्या इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रहा हैं. जिन इलाकों में पाइपलाइन डालकर पानी की टेस्टिंग की गई है, वहां घरों तक पानी प्रेशर से नहीं पहुंच पाने की शिकायतें आ रही हैं, इस पर शासन द्वारा क्या कदम उठाए गए है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.'

सरकार से मिला यह जबाव
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में बताया कि, ''प्रीपेड वाटर प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत नहीं बल्कि एडीबी वित्त पोषित एमपीयूडीसी द्वारा नगर निगम सागर और नगर पालिका मकरोनिया के लिए जलप्रदाय परियोजना है. इसको 30 जून 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन अभी तक परियोजना का 76 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर पाइपलाइन का विस्तार उन इलाकों में भी किया गया जो डीपीआर में शामिल नहीं थे.''

परेशानी का समाधान किया जाएगा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ''परियोजना के मरम्मत के काम, पुरानी पाइप-लाइन बदलने के काम से परियोजना में देरी हुई. परियोजना में देरी के कारण भुगतान राशि रोक दी गई है. अनुबंध के तहत समय बढ़ाने के बारे में सक्षम अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे. निर्माण कार्यों से आवागमन में आ रही परेशारियों से इनकार नहीं किया जा सकता, इसका समाधान किया जाएगा. पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है.''

यह भी पढे़:

केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, कई जिलों की तस्वीर बदलेगी ये योजना

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर विधानसभा में घमासान, मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष निकला विपक्ष की राह पर

राजघाट बांध की ऊंचाई बढाने का प्रस्ताव लंबित
योजना के तहत राजघाट बांध से पानी पहुंचाया जा रहा है. बांध का जल स्तर गर्मी के कारण कम हो जाता है. ऐसे में पानी की मांग को पूरा करने के लिए बांध की उंचाई बढ़ानी पड़ेगी. यह प्रस्ताव जलसंसाधन विभाग से मंजूरी के लिए अभी इंतजार कर रहा है. योजना अभी पूरी नहीं हुई है. पानी के लो प्रेशर की जो शिकायत आ रही है उसके लिए एजेंसियों ने काम शुरु कर दिया है. जल्द ही प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.