ETV Bharat / state

मानसून में सीवरेज बनी परेशानी का सबब, पहला फेज पूरा नहीं दूसरे में खोद दी सड़कें, हादसे को आमंत्रण! - Sewerage work in Baran - SEWERAGE WORK IN BARAN

बारां में मानसून के सीजन में सीवरेज का काम आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है. हर तरफ कीचड़ और पानी के चलते लोगों का रास्ते पर चलना भी मुश्किल हो गया है. इस कारण कई तरह के हादसे भी हो रहे हैं.

बारां में सीवरेज का काम
बारां में सीवरेज का काम (ETV Bharat Baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 7:11 PM IST

बारां. शहर में सीवरेज का काम आम जनता और दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. लोगों का बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. जिन इलाकों में सीवरेज की लाइन दी जा रही है, वहां पर व्यापार ठप हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि एक बार सीवरेज डालने के लिए गड्ढा खोदने के बाद दो सप्ताह तक उसे भरा नहीं जा रहा है. इसके चलते कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दूसरी तरफ पैदल चल रहे राहगीरों के लिए कीचड़ भारी मुसीबत बन गया है. इन सब पर निगरानी नगर परिषद को रखनी है, लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं. जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय नागरिक और व्यापारी भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

तेल फैक्ट्री इलाके में सीवरेज कनेक्शन को लेकर सड़कें खोदे करीब 15 दिन हो गए हैं. बारिश का मौसम है, लोग परेशान हो रहे हैं. सीवरेज के काम को व्यवस्थित रूप से करने को लेकर सम्बंधितों को अवगत कराया है. : पार्षद प्रदीप विजयवर्गीय

पहला चरण ही नहीं पूरा, दूसरे की खुदाई शुरू : शहर में सीवरेज के प्रथम फेज का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन बीते महीने दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया. पूरे प्रोजेक्ट की धीमी चाल शहर के लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है. करीब पांच साल पहले फेज का काम शुरू किया गया था, इसके तहत 9000 घरों को कनेक्शन देने थे, लेकिन अब तक पूरे कनेक्शन नहीं हुए, न ही कोई एसटीपी प्लांट अब तक चालू हुआ. अब दूसरे फेज का काम जनवरी 2024 में शुरू किया गया था, तो मानसून के बीच ही शहर के मुख्य मार्ग की सड़क को जगह-जगह खोद दिया गया. गड्ढे खोदने के बाद मिट्टी वहीं पड़ी रहने से बारिश में कीचड़ फैल रहा है. सीवरेज के काम के चलते सड़कों को बीच मानसून में खोदने से शाहाबाद रोड पर अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र तक ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.

श्रमिक कॉलोनी में सीवरेज कनेक्शन बेतरतीब ढंग से देने के चक्कर में नालियां जाम कर दी. अब दूसरा पानी ओवरफ्लो हो रहा है. कॉलोनी में पानी भरा रहता है. अभी बारिश के मौसम में तो लोग बहुत परेशान हैं. अधिकारियों को शिकायत कर चुके, कोई समाधान नहीं हो रहा. : पूर्व पार्षद नियाज मोहम्मद

हजारों की आबादी हो रही बारिश के सीजन में परेशान : सीवरेज के काम के चलते सड़कों को बीच मानसून में खोदने से शाहाबाद रोड पर अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र तक ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है. यहां से दिनभर में हजारों वाहन चालक निकलते हैं. गड्ढे खोदने के बाद मिट्टी वहीं पड़े रहने से बारिश में कीचड़ फैल रहा है. पहले फेज के तहत कनेक्शन देने के काम के चलते भी कई इलाके परेशान हैं. जहां सड़कें खोदी गईं, उन्हें ठीक से नहीं भरा गया या कहीं बेतरतीब ढंग से कनेक्शन देने से नालियां अवरूद्ध हो रही हैं. सड़कों पर दुपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं. इधर, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने इस समस्या को सुनने के बाद कनिष्ठ अभियंता मानसिंह का नंबर दे दिया और कहा कि यही समस्या का समाधान करेंगे. जेईएन मानसिंह मीणा का कहना है कि अंबेडकर सर्किल के आसपास समस्या है, इसको दो से तीन दिन में हम पूरा करवा देंगे।

सीवरेज के काम के चलते गड्ढे देरी से भरने की शिकायतें आने पर नगर परिषद के सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है. आम आदमी को राहत मिलनी चाहिए. : दिलीप शाक्यवाल, नगर परिषद, नेता प्रतिपक्ष

बारां. शहर में सीवरेज का काम आम जनता और दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. लोगों का बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. जिन इलाकों में सीवरेज की लाइन दी जा रही है, वहां पर व्यापार ठप हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि एक बार सीवरेज डालने के लिए गड्ढा खोदने के बाद दो सप्ताह तक उसे भरा नहीं जा रहा है. इसके चलते कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दूसरी तरफ पैदल चल रहे राहगीरों के लिए कीचड़ भारी मुसीबत बन गया है. इन सब पर निगरानी नगर परिषद को रखनी है, लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं. जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय नागरिक और व्यापारी भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

तेल फैक्ट्री इलाके में सीवरेज कनेक्शन को लेकर सड़कें खोदे करीब 15 दिन हो गए हैं. बारिश का मौसम है, लोग परेशान हो रहे हैं. सीवरेज के काम को व्यवस्थित रूप से करने को लेकर सम्बंधितों को अवगत कराया है. : पार्षद प्रदीप विजयवर्गीय

पहला चरण ही नहीं पूरा, दूसरे की खुदाई शुरू : शहर में सीवरेज के प्रथम फेज का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन बीते महीने दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया. पूरे प्रोजेक्ट की धीमी चाल शहर के लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है. करीब पांच साल पहले फेज का काम शुरू किया गया था, इसके तहत 9000 घरों को कनेक्शन देने थे, लेकिन अब तक पूरे कनेक्शन नहीं हुए, न ही कोई एसटीपी प्लांट अब तक चालू हुआ. अब दूसरे फेज का काम जनवरी 2024 में शुरू किया गया था, तो मानसून के बीच ही शहर के मुख्य मार्ग की सड़क को जगह-जगह खोद दिया गया. गड्ढे खोदने के बाद मिट्टी वहीं पड़ी रहने से बारिश में कीचड़ फैल रहा है. सीवरेज के काम के चलते सड़कों को बीच मानसून में खोदने से शाहाबाद रोड पर अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र तक ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.

श्रमिक कॉलोनी में सीवरेज कनेक्शन बेतरतीब ढंग से देने के चक्कर में नालियां जाम कर दी. अब दूसरा पानी ओवरफ्लो हो रहा है. कॉलोनी में पानी भरा रहता है. अभी बारिश के मौसम में तो लोग बहुत परेशान हैं. अधिकारियों को शिकायत कर चुके, कोई समाधान नहीं हो रहा. : पूर्व पार्षद नियाज मोहम्मद

हजारों की आबादी हो रही बारिश के सीजन में परेशान : सीवरेज के काम के चलते सड़कों को बीच मानसून में खोदने से शाहाबाद रोड पर अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र तक ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है. यहां से दिनभर में हजारों वाहन चालक निकलते हैं. गड्ढे खोदने के बाद मिट्टी वहीं पड़े रहने से बारिश में कीचड़ फैल रहा है. पहले फेज के तहत कनेक्शन देने के काम के चलते भी कई इलाके परेशान हैं. जहां सड़कें खोदी गईं, उन्हें ठीक से नहीं भरा गया या कहीं बेतरतीब ढंग से कनेक्शन देने से नालियां अवरूद्ध हो रही हैं. सड़कों पर दुपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं. इधर, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने इस समस्या को सुनने के बाद कनिष्ठ अभियंता मानसिंह का नंबर दे दिया और कहा कि यही समस्या का समाधान करेंगे. जेईएन मानसिंह मीणा का कहना है कि अंबेडकर सर्किल के आसपास समस्या है, इसको दो से तीन दिन में हम पूरा करवा देंगे।

सीवरेज के काम के चलते गड्ढे देरी से भरने की शिकायतें आने पर नगर परिषद के सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है. आम आदमी को राहत मिलनी चाहिए. : दिलीप शाक्यवाल, नगर परिषद, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.