ETV Bharat / state

केदारपुरी में तैयार हो रहा है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जापानी तकनीकी का किया जा रहा इस्तेमाल - Kedarpuri Sewerage Treatment Plant - KEDARPURI SEWERAGE TREATMENT PLANT

Kedarpuri Sewerage Treatment Plant केदारपुरी समेत केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जापानी तकनीक से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है. दोनों ट्रीटमेंट प्लांट को 23.37 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.

Kedarpuri Sewerage Treatment Plant
केदारपुरी में तैयार हो रहा है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 8:28 PM IST

केदारपुरी में तैयार हो रहा है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (PHOTO-ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा का स्वरूप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के मध्यनजर शासन एवं जिला प्रशासन स्तर से यात्रा को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में केदारपुरी सहित पैदल यात्रा मार्ग पर 822 किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तैयार होने जा रहे है. 600 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट केदारनाथ में तैयार हो रहा है, जबकि 222 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट गौरीकुंड में तैयार हो रहा है.

परियोजना प्रबंधक पेयजल निगम श्रीनगर गढ़वाल रविंद्र सिंह ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गौरीकुंड क्षेत्र में 2022 में स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण गतिमान है. प्लांट में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. योजना के अंतर्गत 200 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता का एसटीपी बनाया जा रहा है. वहीं 10 पुरुष एवं पांच महिला शौचालय भी निर्मित होने हैं. जिनके शोधन हेतू 10 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एसटीपी प्रस्तावित है.

वहीं पूर्व से गौरीकुंड में स्थित सुलभ इंटरनेशनल के शौचालयों के शोधन के लिए 12 किलो लीटर प्रतिदिन का एसटीपी भी बनाया जाना है. जिसके तहत 500 मीटर सीवर लाइन भी बिछाई जानी है जिसमें से 488 मीटर सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा यात्रा मार्ग के महत्पूर्ण पड़ाव तिलवाड़ा में भी 100 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रतिमान है. उन्होंने बताया कि गौरीकुंड एवं तिलवाड़ा योजना की कुल लागत 23.37 करोड़ रुपए है. जिसमें दोनों ट्रीटमेंट प्लांट का 15 वर्षों के लिए रखरखाव भी शामिल है.

उधर अधिशासी अभियंता सिविल वृत्त डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि करीब 600 किलो लीटर प्रतिदिन शोधन की क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आठ करोड़ की लागत से केदारनाथ में तैयार होने जा रहा है, जिसका 55 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में यथावत चलते रहेंगे पुनर्निर्माण कार्य, हाईकोर्ट में तीर्थ पुरोहितों की याचिका खारिज

केदारपुरी में तैयार हो रहा है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (PHOTO-ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा का स्वरूप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के मध्यनजर शासन एवं जिला प्रशासन स्तर से यात्रा को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में केदारपुरी सहित पैदल यात्रा मार्ग पर 822 किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तैयार होने जा रहे है. 600 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट केदारनाथ में तैयार हो रहा है, जबकि 222 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट गौरीकुंड में तैयार हो रहा है.

परियोजना प्रबंधक पेयजल निगम श्रीनगर गढ़वाल रविंद्र सिंह ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गौरीकुंड क्षेत्र में 2022 में स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण गतिमान है. प्लांट में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. योजना के अंतर्गत 200 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता का एसटीपी बनाया जा रहा है. वहीं 10 पुरुष एवं पांच महिला शौचालय भी निर्मित होने हैं. जिनके शोधन हेतू 10 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एसटीपी प्रस्तावित है.

वहीं पूर्व से गौरीकुंड में स्थित सुलभ इंटरनेशनल के शौचालयों के शोधन के लिए 12 किलो लीटर प्रतिदिन का एसटीपी भी बनाया जाना है. जिसके तहत 500 मीटर सीवर लाइन भी बिछाई जानी है जिसमें से 488 मीटर सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा यात्रा मार्ग के महत्पूर्ण पड़ाव तिलवाड़ा में भी 100 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रतिमान है. उन्होंने बताया कि गौरीकुंड एवं तिलवाड़ा योजना की कुल लागत 23.37 करोड़ रुपए है. जिसमें दोनों ट्रीटमेंट प्लांट का 15 वर्षों के लिए रखरखाव भी शामिल है.

उधर अधिशासी अभियंता सिविल वृत्त डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि करीब 600 किलो लीटर प्रतिदिन शोधन की क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आठ करोड़ की लागत से केदारनाथ में तैयार होने जा रहा है, जिसका 55 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में यथावत चलते रहेंगे पुनर्निर्माण कार्य, हाईकोर्ट में तीर्थ पुरोहितों की याचिका खारिज

Last Updated : Jun 1, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.