मेरठ : जिले में पिस्टल से केक काटकर बर्थडे मनाने का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में पिस्टल से केक काटने वाले युवक सहित फायरिंग करने वाले युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस युवकों की तलाश में दबिश दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल 14 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा कि एक केक कार की बोनट पर रखा हुआ है. हाथ में एक युवक पिस्टल लिए खड़ा हुआ है. साथ में 6 से 7 और लड़के खड़े हुए हैं. कार के अंदर सॉन्ग बज रहा है. इतने में युवक पिस्टल से केक काटता हुआ साफ नजर आता है, फिर उसी पिस्टल से युवक फायर करता है. उसके साथ खड़े दोस्त भी तमंचे से फायर करते हैं. वीडियो में एक पिस्टल और एक तमंचा दिख रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 8 से 14 सेकेंड तक कुल 7 राउंड फायरिंग हो रही है. ये सब एक घर के सामने हो रहा है. वीडियो के अलावा 3 युवकों की तस्वीर भी वीडियो में साफ नजर आ रही है, जिसमें एक युवक फोन पर बात करते हुए दिख रहा है, दूसरा सो रहा तो तीसरा बैठा है. साथ में एक पिस्टल और 2 तमंचे रखे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि वही युवक है, जिन्होंने केक काटकर फायरिंग की. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक पिस्टल से केक काटता नजर आ रहा है, जो कि कंकरखेड़ा नगलताशी का बताया जा रहा है. इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है, इसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : WATCH: 140 की स्पीड में इंफ्लुएंसर चला रहा था कार, बाइकर को टक्कर मार हुआ फरार, कहा- कोई बात नहीं, ये तो... - Influencer Rajat Dalal Hit a Biker