ETV Bharat / state

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव: दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, 193 टीमें कल जाएंगी, 10 जुलाई को है वोटिंग - Badrinath Assembly seat by election - BADRINATH ASSEMBLY SEAT BY ELECTION

Polling parties leave for Badrinath by election उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है. अति दुर्गम और दूर स्थित पोलिंग स्टेशन के लिए मतदान से दो दिन पहले आज सोमवार को 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. 193 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी.

Badrinath by election
बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव 2024 (Photo- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 11:38 AM IST

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट के दूरस्थ बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 08 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ विधानसभा सीट में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए हैं

17 पोलिंग पार्टियां रवाना: इसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना की गई हैं. 193 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. उप चुनाव के तहत 10 जुलाई, 2024 को बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होना है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे.

दूरस्थ मतदेय स्थल जिनके लिए दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों रवाना हुई उनमें 36-मोल्टा, 43-जखोला, 44-किमाणा, 45-डुमक, 46 कलगोठ, 56-नीती, 59 गमशाली, 60-कैलाशपुर, 61-जेलम, 62-कोषा, 63-जुम्मा, 64-द्रोणागिरि, 65-मलारी, 132-ईराणी, 133-झींझी, 137-गौणा और 138-पाणा शामिल हैं.

बदरीनाथ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं: बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह मैदान में हैं. सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह ने पर्चा भरा है. बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है.

राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से खाली हुई सीट: बदरीनाथ विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने से खाली हुई है. राजेंद्र सिंह भंडारी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट के दूरस्थ बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 08 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ विधानसभा सीट में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए हैं

17 पोलिंग पार्टियां रवाना: इसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना की गई हैं. 193 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. उप चुनाव के तहत 10 जुलाई, 2024 को बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होना है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे.

दूरस्थ मतदेय स्थल जिनके लिए दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों रवाना हुई उनमें 36-मोल्टा, 43-जखोला, 44-किमाणा, 45-डुमक, 46 कलगोठ, 56-नीती, 59 गमशाली, 60-कैलाशपुर, 61-जेलम, 62-कोषा, 63-जुम्मा, 64-द्रोणागिरि, 65-मलारी, 132-ईराणी, 133-झींझी, 137-गौणा और 138-पाणा शामिल हैं.

बदरीनाथ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं: बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह मैदान में हैं. सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह ने पर्चा भरा है. बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है.

राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से खाली हुई सीट: बदरीनाथ विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने से खाली हुई है. राजेंद्र सिंह भंडारी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.