चमोली: बदरीनाथ विधानसभा सीट के दूरस्थ बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 08 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ विधानसभा सीट में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए हैं
17 पोलिंग पार्टियां रवाना: इसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना की गई हैं. 193 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. उप चुनाव के तहत 10 जुलाई, 2024 को बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होना है. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे.
बदरीनाथ विधानसभा में उपचुनाव को संपन्न कराने हेतु रवाना होती पोलिंग पार्टियों की झलकियां। #ceouttarakhand #chunavKaParv#deshkagarv#ECI#by-election pic.twitter.com/VAHgKXdk5u
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) July 8, 2024
दूरस्थ मतदेय स्थल जिनके लिए दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों रवाना हुई उनमें 36-मोल्टा, 43-जखोला, 44-किमाणा, 45-डुमक, 46 कलगोठ, 56-नीती, 59 गमशाली, 60-कैलाशपुर, 61-जेलम, 62-कोषा, 63-जुम्मा, 64-द्रोणागिरि, 65-मलारी, 132-ईराणी, 133-झींझी, 137-गौणा और 138-पाणा शामिल हैं.
आगामी 10 जुलाई को बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु दूरस्त बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। #Byelection2024#Uttarakhand pic.twitter.com/qVzVQAU7HG
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) July 8, 2024
बदरीनाथ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं: बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह मैदान में हैं. सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह ने पर्चा भरा है. बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है.
SVEEP चमोली द्वारा आज बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु चमोली जनपद के प्रथम ग्राम नीति में मतदाता शपथ दिलाई गई ।#Byelection2024#Uttarakhand pic.twitter.com/h94XGzR2iB
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) July 8, 2024
राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से खाली हुई सीट: बदरीनाथ विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने से खाली हुई है. राजेंद्र सिंह भंडारी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
- उत्तराखंड उपचुनाव की जंग, 8 कैंडिडेट्स ने भरा नॉमिनेशन, मंगलौर में बना त्रिकोणीय समीकरण
- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन पर खेला दांव
- पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट
- पढ़ें- मंगलौर उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, काजी निजामुद्दीन ने किया नॉमिनेशन, जीत का भरा दम