ETV Bharat / state

नाथद्वारा में चौपाटी पर श्वान ने मचाया आतंक, दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काटा - TERROR OF STRAY DOGS

नाथद्वारा शहर में इन दिनों आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. अस्पताल में एक दिन में डॉग बाइट के 14 मामले आए.

Terror Of Stray Dogs
नाथद्वारा में श्वान ने मचाया आतंक (Etv Bharat Nathdwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 12:22 PM IST

राजसमंद: नाथद्वारा शहर में इन दिनों आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. अस्पताल में श्वान काटने के प्रतिदिन पांच से सात मामले आ रहे हैं. सोमवार रात को तो एक श्वान ने दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काट लिया. इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई.

पांच दिन से आ रहे डॉग बाइट के मामले: नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि श्वान काटने के सोमवार को एक साथ 14 मामले आए हैं. इन सभी की मरहम पट्टी कर इन्हें एन्टी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. पिछले 5 दिनों में प्रतिदिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं, जिनका उपचार किया गया. अस्पताल में पांच दिसंबर को 23, 6 दिसंबर को 13, 7 तारीख को 8, 8 दिसंबर को 6 व 9 दिसंबर को डॉग बाइट के 14 मामले आए.

पढ़ें: जोधपुर में युवती पर डॉग्स अटैक का वीडियो आया सामने

श्रीनाथजी के दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी ने बताया कि दर्शन के बाद रात को बाजार में खरीदारी कर रहे थे. तभी एक श्वान ने उन पर हमला कर दिया और जगह जगह काट लिया. स्थानीय पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि शहर में आवारा श्वान काटने के मामले आ रहे हैं. शहर के चौपाटी इलाके में सोमवार रात को दो तीन श्वानों ने कई लोगों को काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद को सूचना दी गई है. अब परिषद की ओर से इन आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. बाजार में भी लोगों को श्वानों से सावधान रहने की अपील की गई है.

राजसमंद: नाथद्वारा शहर में इन दिनों आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. अस्पताल में श्वान काटने के प्रतिदिन पांच से सात मामले आ रहे हैं. सोमवार रात को तो एक श्वान ने दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काट लिया. इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई.

पांच दिन से आ रहे डॉग बाइट के मामले: नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि श्वान काटने के सोमवार को एक साथ 14 मामले आए हैं. इन सभी की मरहम पट्टी कर इन्हें एन्टी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. पिछले 5 दिनों में प्रतिदिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं, जिनका उपचार किया गया. अस्पताल में पांच दिसंबर को 23, 6 दिसंबर को 13, 7 तारीख को 8, 8 दिसंबर को 6 व 9 दिसंबर को डॉग बाइट के 14 मामले आए.

पढ़ें: जोधपुर में युवती पर डॉग्स अटैक का वीडियो आया सामने

श्रीनाथजी के दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी ने बताया कि दर्शन के बाद रात को बाजार में खरीदारी कर रहे थे. तभी एक श्वान ने उन पर हमला कर दिया और जगह जगह काट लिया. स्थानीय पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि शहर में आवारा श्वान काटने के मामले आ रहे हैं. शहर के चौपाटी इलाके में सोमवार रात को दो तीन श्वानों ने कई लोगों को काट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद को सूचना दी गई है. अब परिषद की ओर से इन आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. बाजार में भी लोगों को श्वानों से सावधान रहने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.