रोहतासः बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हो गया है. पिअकप पलटने से कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में 20 से 25 लोग ट्रॉली पर सवार थे. 4 लोगों की हालत गंभीप बनी हुई है. घटना जिले के सासाराम-करगहर पथ पर पेट्रोल पंप के निकट की है. घटना के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अफरा-तफरी मचीः पिकअप के पलटने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि घायलों में ज्यादातर महिलाएं है. डॉक्टर ने बताया कि घायलों में चार की स्थिति नाजुक है जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बाइक सवार को बचाने में हादसाः घायल महिला में सोमरिया देवी बताया कि बक्सर जिला के गगौरा गांव से पिअकप पर सवार 20 से अधिक लोक चेनारी के गुप्ताधाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने में हादसा हो गया.
"एक बाइक सवार सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गया. इसके बाद 20 लोग सवार पिकअप पलट गया. हमलोग बक्सर के गगौरा से गुप्तेश्वर धाम जा रहे थे." -सोमरिया देवी, घायल
सूचना पर पहुंची पुलिसः स्थानीय जगनारायण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीन से चार लोगों की हालत खराब है. घटना की जानकारी मिलने के बाद करगहर थाना के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार दलबल के साथ पहुंचकर राहत बचाव कार्य किए. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. चार लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -पंकज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह करगहर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः रोहतास में जीटी रोड पर ट्रेलर ने स्कूटी में मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही व्यवसायी की मौत - Rohtas Road accident