हरिद्वार: हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा थाना क्षेत्र के उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है. इनमें महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. दरअसल हरिद्वार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. एक तरफ दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में 5 करोड़ की डकैती पड़ी, तो चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी हुई हैं.
हरिद्वार में इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने तीन इंस्पेक्टरों सहित 43 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें सीआईयू हरिद्वार के प्रभारी ऐश्वर्य पाल को गंगनहर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है.
साइबर सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे दिग्पाल कोहली को सीआईयू की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षकों यानी दरोगाओं के भी ट्रांसफर हुए हैं. इनमें से 18 उपनिरीक्षक को SSP ने पुलिस लाइन से थाने, कोतवाली भेजा है.
एसएसपी ने किया ट्रांसफर: आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई थाना कोतवालियों में फेरबदल किया था. उसमें सात इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर भेजा गया था. जिसमें डकैती की वारदात के बाद रेल चौकी प्रभारी को भी हटाया गया था. उन्हें ज्वालापुर कोतवाली में भेज दिया गया था.
इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के गैर जनपद तबादले के बाद खाली चल रहे मंगलौर में इंस्पेक्टर शांति कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था. वहीं एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली प्रभारी और एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी बना कर भेजा गया था. अब एसएसपी ने फिर से 3 इंस्पेक्टरों और 43 दरोगाओं का तबादला किया है.
ये भी पढ़ें:
- देहरादून में बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, ये रही पूरी लिस्ट
- पिथौरागढ़ पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 4 इंस्पेक्टर और 18 दरोगा हुए इधर से उधर, यहां है पूरी लिस्ट
- चंपावत में तीन इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर का तबादला, सिटी कोतवाल भी बदले गए, ये है पूरी लिस्ट
- उत्तराखंड में कई LIU इंस्पेक्टर इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट