औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूल में मिड डे मील में बनी खिचड़ी खाकर एक विद्यालय के 102 छात्र बीमार हो गए. जिन्हें आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनकी हालत समान्य बताई जा रही. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही तमाम बड़े पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर जानकारी लेने में लग गए.
102 छात्र बीमार पड़ गए: मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखण्ड के कासमा थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ में शुक्रवार को अफरा तफरी की स्थिति मची रही. जहां फूड प्वॉइजनिंग से विद्यालय के 102 छात्र बीमार पड़ गए. सभी प्रभावित छात्रों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. कुछ बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कासमा भी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज की गई.
फूड प्वाइजनिंग से पड़े बीमार: रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया बच्चों में फूड प्वाइजनिंग पाई गई है. फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़ गए थे. सभी को उल्टी हो रहा था. वर्तमान में बच्चों की स्थिति सामान्य है.
छात्रों से मिलने पहुंचे पदाधिकारी: घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों से मिले. उन्होंने छात्रों के परिजनों को आश्वासन देते हुए हर संभव इलाज का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सभी बिंदुओं पर जांच जारी: वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मिड डे मील द्वारा जो खाना आता है उसमें छिपकली पाया गया है. जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. घटना की जानकारी मिलने ही सदर औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतान कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिली थी, जिससे प्रभावित छात्रों को रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
ये बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार: फूड प्वाइजनिंग में खुशबू कुमारी, सुहानी कुमारी, शालिनी कुमारी, अनु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, श्रुति कुमारी, चंदन कुमारी, मिताली राज, रीमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी, कुसुम कुमारी, चमेली कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रिंस कुमार, सविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, हिमांशु कुमार, शिवम कुमार, लव कुमार, अमित कुमार समेत 102 बच्चे शामिल हैं.
"हमें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिली थी, जिससे प्रभावित छात्रों को रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है." - संतन कुमार सिंह, एसडीएम, औरंगाबाद सदर
इसे भी पढ़े- अररिया में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती