ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने टाली बड़ी गैंगवार, दो गैंग में वर्चस्व को लेकर चलने वाली थी गोलियां, हथियारों के साथ 6 गिरफ्तार - DEHRADUN GANG WAR CONSPIRACY

देहरादून में वर्चस्व बनाने को गैंगवार की थी साजिश, दोनों गैंग ने इकट्ठा किए थे अवैध हथियार, पुलिस ने साजिश की फेल

DEHRADUN GANG WAR CONSPIRACY
देहरादून पुलिस की गिरफ्तार में गैंग के सदस्य (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 10:19 AM IST

देहरादून: शहर में गैंगवार को समय से पहले विफल करते हुए एसओजी टीम, थाना बसन्त विहार और थाना क्लेमेंट टाउन की टीम ने अलग-अलग 02 गैंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के दोनों गुटों से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं. दोनों गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे. गैंग के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

देहरादून में होने वाली थी गैंगवार: एसएसपी को सूचना मिली थी कि देहरादून में 02 गुटों में वर्चस्व को लेकर पहले से ही जोर-आजमाइश चल रही है. जिसको लेकर दोनों गुटों द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. गैंगवार को रोकने और दोनों गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने एसओजी, थाना क्लेमेंट टाउन और बसन्त विहार पुलिस को निर्देश दिए थे.

पुलिस ने गैंगवार की साजिश की विफल: इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बाकायदा पुलिस टीम गठित की गई. बुधवार रात पुलिस टीम को गैंगवार की साजिश रचने वालों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों गैंग के 3-3 यानी 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एक गैंग के आसिफ, ऋतिक और आकाश को थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत आशारोड़ी और क्लेमेंट टाउन से पकड़ा गया. दूसरी गैंग के सदस्यों कार्तिक, हिमांशु और विराट को थाना बसन्त विहार क्षेत्र के अंर्तगत इन्जीनियरिंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से कुल 01 पिस्टल 315 बोर, 02 कारतूस और 03 तमंचे, 04 कारतूस बरामद किए गए हैं.

दोनों गैंग के खिलाफ थाना बसन्त विहार और थाना क्लेमेंट टाउन में अलग अलग 02 मुकदमे दर्ज किये गए हैं. गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ सर्च जारी है. पुलिस का कहना है कि पूछातछ में पता चला है कि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती, तो कुछ दिनों में राजधानी देहरादून में बड़ी गैंगवार हो सकती थी.

ये था पूरा मामला: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि आसिफ मलिक के खिलाफ इस साल थाना क्लेमेंट टाउन में आर्म्स एक्ट में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. आसिफ मलिक और कार्तिक की गैंग में शहर में दबदबे को लेकर जोर आजमाइश चल रही थी. आसिफ मलिक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्तिक और उसकी गैंग के सदस्य आसिफ और उसके दूसरे साथियों की गिरफ्तारी का समर्थन कर रहे थे.

दोनों गैंग देहरादून में बढ़ाना चाहते हैं वर्चस्व: आसिफ मलिक की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन अदालत से उसे जमानत मिल गई. इसके बाद दोनों गैंग में तनाव बढ़ गया. दोनों गैंग इसी तनाव में एक दूसरे पर बीस साबित होने के लिए गैंगवार की तैयारी में थे. इस दौरान कार्तिक की गैंग ने आसिफ मलिक की गैंग के फरमान के साथ मारपीट कर दी. आसिफ मलिक की तहरीर पर कार्तिक गैंग के खिलाफ पटेल नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ.

दो गैंग के 6 सदस्यों को अवैध हथियारों समेत पकड़ा: इसके बाद दोनों गैंग की रंजिश और ज्यादा बढ़ गई. दोनों गैंग के सदस्यों ने अवैध हथियार इकट्ठा कर लिए और राजधानी देहरादून को बड़ी गैंगवार से दहलाने की फिराक में थे. इस बीच इस संभावित गैंगवार की सूचना एएसपी तक पहुंच गई. एसएसपी ने संबंधित थानों की पुलिस को गैंगवार को रोकने और दोनों गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने समय से पहले ही कार्रवाई को अंजाम देकर देहरादून शहर को खूनी गैंगवार से बचा लिया.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: शहर में गैंगवार को समय से पहले विफल करते हुए एसओजी टीम, थाना बसन्त विहार और थाना क्लेमेंट टाउन की टीम ने अलग-अलग 02 गैंग के 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के दोनों गुटों से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं. दोनों गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे. गैंग के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

देहरादून में होने वाली थी गैंगवार: एसएसपी को सूचना मिली थी कि देहरादून में 02 गुटों में वर्चस्व को लेकर पहले से ही जोर-आजमाइश चल रही है. जिसको लेकर दोनों गुटों द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. गैंगवार को रोकने और दोनों गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने एसओजी, थाना क्लेमेंट टाउन और बसन्त विहार पुलिस को निर्देश दिए थे.

पुलिस ने गैंगवार की साजिश की विफल: इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बाकायदा पुलिस टीम गठित की गई. बुधवार रात पुलिस टीम को गैंगवार की साजिश रचने वालों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों गैंग के 3-3 यानी 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एक गैंग के आसिफ, ऋतिक और आकाश को थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत आशारोड़ी और क्लेमेंट टाउन से पकड़ा गया. दूसरी गैंग के सदस्यों कार्तिक, हिमांशु और विराट को थाना बसन्त विहार क्षेत्र के अंर्तगत इन्जीनियरिंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से कुल 01 पिस्टल 315 बोर, 02 कारतूस और 03 तमंचे, 04 कारतूस बरामद किए गए हैं.

दोनों गैंग के खिलाफ थाना बसन्त विहार और थाना क्लेमेंट टाउन में अलग अलग 02 मुकदमे दर्ज किये गए हैं. गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ सर्च जारी है. पुलिस का कहना है कि पूछातछ में पता चला है कि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती, तो कुछ दिनों में राजधानी देहरादून में बड़ी गैंगवार हो सकती थी.

ये था पूरा मामला: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि आसिफ मलिक के खिलाफ इस साल थाना क्लेमेंट टाउन में आर्म्स एक्ट में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. आसिफ मलिक और कार्तिक की गैंग में शहर में दबदबे को लेकर जोर आजमाइश चल रही थी. आसिफ मलिक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्तिक और उसकी गैंग के सदस्य आसिफ और उसके दूसरे साथियों की गिरफ्तारी का समर्थन कर रहे थे.

दोनों गैंग देहरादून में बढ़ाना चाहते हैं वर्चस्व: आसिफ मलिक की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन अदालत से उसे जमानत मिल गई. इसके बाद दोनों गैंग में तनाव बढ़ गया. दोनों गैंग इसी तनाव में एक दूसरे पर बीस साबित होने के लिए गैंगवार की तैयारी में थे. इस दौरान कार्तिक की गैंग ने आसिफ मलिक की गैंग के फरमान के साथ मारपीट कर दी. आसिफ मलिक की तहरीर पर कार्तिक गैंग के खिलाफ पटेल नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ.

दो गैंग के 6 सदस्यों को अवैध हथियारों समेत पकड़ा: इसके बाद दोनों गैंग की रंजिश और ज्यादा बढ़ गई. दोनों गैंग के सदस्यों ने अवैध हथियार इकट्ठा कर लिए और राजधानी देहरादून को बड़ी गैंगवार से दहलाने की फिराक में थे. इस बीच इस संभावित गैंगवार की सूचना एएसपी तक पहुंच गई. एसएसपी ने संबंधित थानों की पुलिस को गैंगवार को रोकने और दोनों गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने समय से पहले ही कार्रवाई को अंजाम देकर देहरादून शहर को खूनी गैंगवार से बचा लिया.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.