ETV Bharat / state

उदयपुर में दूषित पानी से दो बच्चों सहित 3 की मौत, 30 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती - Contaminated water in Udaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 10:14 PM IST

Many Fell sick after Drinking water, उदयपुर में दूषित पानी पीने से दो बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल भेजा गया है.

कई लोग अस्पताल में भर्ती
कई लोग अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शनिवार को पोपल्टी गांव में अचानक 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. इन सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 7 से 8 लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तीन लोगों की हुई मौत : सीएमएचओ ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे और एक वृद्ध शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. पूरा मामला सामने आने के बाद उदयपुर सीएमएचओ बामनिया के साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों का सैंपल लिया गया. इस दौरान ज्यादातर लोगों के पेट दर्द, उल्टी, दस्त की परेशानी सामने आई. इसके बाद स्थानीय लोगों को इसके उपचार दिया गया.

पढ़ें. उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार, खिचड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत - Food poisoning in Udaipur

सीएमएचओ ने बताया कि प्रथम दृश्तया दूषित जल पीने की वजह से ये लोग बीमार पड़े हैं. गांव के बीच में नाले में एक खुली जगह वैरी है, जहां से ये लोग पानी पीते हैं. वर्षा के पानी से इसके दूषित होने की संभावना है. उस जगह से पानी के सैंपल लिए गए हैं. बीमार लोगों के उल्टी और स्टूल के सैंपल लिए गए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर को सूचना दी गई. इसपर उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी सीएचसी नई और पॉपल्टी गांव पहुंचे और निरीक्षण किया. फिलहाल चिकित्सकों की टीम लगातार उपचार करने में जुटी हुई है. अब सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शनिवार को पोपल्टी गांव में अचानक 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई. उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत थी. इन सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन 7 से 8 लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तीन लोगों की हुई मौत : सीएमएचओ ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बच्चे और एक वृद्ध शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. पूरा मामला सामने आने के बाद उदयपुर सीएमएचओ बामनिया के साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों का सैंपल लिया गया. इस दौरान ज्यादातर लोगों के पेट दर्द, उल्टी, दस्त की परेशानी सामने आई. इसके बाद स्थानीय लोगों को इसके उपचार दिया गया.

पढ़ें. उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार, खिचड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत - Food poisoning in Udaipur

सीएमएचओ ने बताया कि प्रथम दृश्तया दूषित जल पीने की वजह से ये लोग बीमार पड़े हैं. गांव के बीच में नाले में एक खुली जगह वैरी है, जहां से ये लोग पानी पीते हैं. वर्षा के पानी से इसके दूषित होने की संभावना है. उस जगह से पानी के सैंपल लिए गए हैं. बीमार लोगों के उल्टी और स्टूल के सैंपल लिए गए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर को सूचना दी गई. इसपर उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी सीएचसी नई और पॉपल्टी गांव पहुंचे और निरीक्षण किया. फिलहाल चिकित्सकों की टीम लगातार उपचार करने में जुटी हुई है. अब सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.