नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में एक दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए. यहां पर स्कूल के बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही बच्चों की चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, फलेदा से करौली बांगर की तरफ बस बच्चों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी. फलेदा गांव से बाहर निकलते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. रबूपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धंस गया था, जिसके चलते बस पलट गई थी. बच्चों को उपचार के लिए परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल ले जाया गया है. वहीं बस को गड्ढे में से बाहर निकलवाया जा रहा है और मौके पर स्कूल प्रबंधक व पुलिस बल मौजूद हैं.
बस के पलटने में चालक की लापरवाही के साथ स्कूल प्रबंधक और प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल को खोला गया. परिजनों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधक ने अन्य गाड़ियों को बुलाया, जिसकी मदद से अन्य बच्चों को घर भिजवाया गया. घटना को लेकर परिजनों में रोष है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: बुराड़ी में मोहल्ला बस सेवा का किया गया ट्रायल रन, महिलाओं के लिए निशुल्क होगी यात्रा