मधुबनी: बिहार की मधुबनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट धीरज कुमार साह की गोली मारकर हत्या मामले में उद्वेदन किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह घटना नगर थाना क्षेत्र के राम चौक के समीप 30 मई की रात 8 बजे घटी थी.
पत्नी के बयान पर FIR हुआ दर्ज: दरअसल, मृतक धीरज कुमार शाह की पत्नी वंदना कुमारी के फरीद बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 225 पब्लिक 24 दर्ज किया था. जिसके बाद गया सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. विशेष टीम ने टेक्निकल टीम के सहयोग से कमल राहुल को पुलिस ने उसके चार साथी के साथ गिरफ्तार किया है.
लोन का पैसा रखता था मैनेजर: एसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि होंडा एजेंसी का मैनेजर राज कमल राहुल ग्राहक के लोन का पैसा रिजेक्ट होने पर लोन का पैसा नगद प्राप्त कर लेता था और पैसे को एजेंसी में जमा नहीं करता था. इस तरह से दो ग्राहक का करीब 1 लाख 80 हजार रुपया बकाया हो गया था, जिसकी जानकारी अकाउंटेंट धीरज कुमार शाह को हो गई थी. उसने एजेंसी के मालिक को बात बताने की बात कही.
घर से हथियार और कारतूस बरामद: इसके बाद से ही मैनेजर राजकमल राहुल ने अकाउंटेंट धीरज को रास्ते से हटाने की बात ठान ली. उसने चार लड़कों के सहारे गोली मरवाकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने चारों युवक के तलाशी लेने के दौरान एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल एवं पांच खोखा बरामद किया है. पुलिस इन लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजन कुमार झा, प्रकाश झा, राजू कुमार प्रसाद, प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से लोग काफी आक्रोशित है.