पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार तरीके से जारी है. सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आश्वासन के बाद भी विपक्ष वेल में हंगामा कर रहा. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्ष के रवैया पर कहा कि यह ठीक नहीं है, जब मंत्री ने कह दिया है कि सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा को सुनिश्चित कराएगी, तो फिर उसको समझना चाहिए.
केके पाठक पर बिहार विधानसभा में भारी हंगामा : सदन में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी अधिकारी को हम लोगों की सरकार में आम लोगों को भी गाली देने का अधिकार नहीं है तो शिक्षक और विधायक को कैसे कोई गाली देंगे. विजय चौधरी ने कहा कि विधान परिषद में भी यह मामला उठा था वहां के सदस्यों ने पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया है. सभापति पूरे मामले को देख रहे हैं. उनकी जो भी अनुशंसा होगी सरकार उसे लागू करेगी.
विधानसभा में भारी हंगामे के बाद वॉकआउट : विजय चौधरी के आश्वासन के बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ. विपक्ष ने एसीएस केके पाठक का वीडियो सदन में चलाने की मांग की, जिसे स्पीकर ने नहीं माना. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की नई परंपरा शुरुआत नहीं होनी चाहिए. जिसके बाद विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर दिया.
मंत्री देंगे अपने विभाग के सवाल का जवाब: बता दें कि आज सदन में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग शामिल है. इन विभागों के प्रश्न, सदस्य पूछेंगे और उसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्न काल के बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण होगा. इसमें सदस्यों की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्न का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ में आज भी विभागीय अनुदान पर चर्चा होगी और सरकार को उत्तर देना होगा.
तेजस्वी यादव कार्यवाही में नहीं होंगे शामिल: बता दें कि बजट सत्र में लगातार विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आज भी नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के आज भी आने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं. वे इन दिनों जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं.
उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया आज से शुरू: वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अचानक इस्तीफा दिये जाने के बाद नए उपाध्यक्ष की चुनाव प्रकिया आज से शुरू होगी. विपक्ष की ओर से यदि कोई उम्मीदवार नहीं दिया गया, तो सर्वसम्मति से नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष चुने जाएंगे. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का भी चुनाव सर्वसम्मति से हुआ था.
ये भी पढ़ें: 'आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको मुर्दाबाद...', विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार