नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम द्वारा दिवाली से पहले शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कवायद की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे तमाम क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगाई गई हैं. ऐसे क्षेत्रों में नगर निगम दिवाली से पहले प्रकाश की व्यवस्था करेगा. महापौर ने सभी पार्षदों को वार्ड में ऐसे तमाम स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जहां पर स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं या फिर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है.
महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के सभी वार्डो के लिए प्रकाश व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की है. इसमें दिवाली से पहले प्रथम चरण में 2,000 स्ट्रीट लाइट्स और दूसरे चरण में स्ट्रीट 5000 लाइट्स लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नगर निगम की योजना, दिवाली से पहले शहर में कुल सात हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाने की है. दरअसल, सितंबर में महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें शहर में प्रकाश की व्यवस्था के लिए लगभग 5.5 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया था. इसके तहत शहर में लाइट की व्यवस्था करने का भी कार्य था, जिसपर अब अमल होना शुरू हो जाएगा.
"शहर में तेजी से प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने का कार्य शुरू होगा और सभी वार्डो में एक समान कार्य किया जाएगा. सभी पार्षदों को अवगत कराया गया है कि वह अपने अपने वार्डो में जहां लाईटे खराब है और जहां नई लाईटे लगानी है वह स्थान चिह्नित कर लें, जिससे आसानी से ओर समय रहले वार्डो में लाइटों का कार्य हो सके."- सुनीता दयाल, महापौर गाजियाबाद
यह भी पढ़ें- सड़कों की मरम्मत में जोर-शोर से जुटी आतिशी सरकार, DMRC-NCRTC संग की समीक्षा बैठक
सड़कें भी किया जा रहा दुरुस्त: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा, 30 अक्टूबर, 2024 तक निगम की सीमा के अंतर्गत सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. मुख्य अभियंता (निर्माण) के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 60% से अधिक मार्गों को दुरुस्त किया जा चुका है. दशहरा से पहले शहर के सभी रामलीला ग्राउंड और मंदिरों के आसपास की सड़कों को दुरुस्त किया जा चुका है. अब दिवाली से पहले शहर की सभी मुख्य और आंतरिक सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. जहां पैच वर्क की आवश्यकता है वहां हॉट मिक्सचर प्लांट के माध्यम से पैच वर्क कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- दीपावली-छठ पर तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा रेलवे