दरभंगा: बिहार में दरभंगा में शिक्षक बहाली के लिए हो रही CTET परीक्षा के दौरान चार परीक्षा केंद्रों से 12 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी दूसरे के बदले परीक्षा देने विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचे थे. बायोमीट्रिक जांच के दौरान मिलान नहीं होने के कारण इन्हें हिरासत में लिया गया. फिलहाल इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा: प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मुन्ना भाई की गिरफ्तारी दरभंगा जिला के विभिन परीक्षा केद्रों से की गई है. बायोमीट्रिक मशीन में नहीं मिलने पर सभी केंद्राधीक्षकों ने इन परीक्षार्थियों को लहेरियासराय थाना के हवाले कर दिया. पुलिस इन अभ्यर्थियों से पूछताछ कर इनके रैकेट का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इनकी हुई है गिरफ्तारीः जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें मधुबनी का धर्मेंद्र कुमार, मधुबनी का ही विमल कुमार, मधुबनी का राजा कुमार, सारण की महिला अभ्यर्थी, सुपौल की महिला अभ्यर्थी, मधुबनी का ईश्वर कुमार, मधुबनी का शशिकांत भारती, दरभंगा का श्रवण कुमार और मधुबनी का मनोज कुमार शामिल है. तीन अन्य के नाम का पता नहीं चल सका है.
पांच हजार दिया था एडवांस: पुलिस की गिरफ्त में आए परीक्षार्थी श्रवण कुमार मंडल के बदले मनोज कुमार परीक्षा देने लाया था. मनोज कुमार ने स्वीकार किया कि वह श्रवण के बदले परीक्षा दे रहा था. इसके बदले 50 हजार देने की बात हुई थी. सरवन ने बताया कि मनोज कुमार को 5 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिया था. रिजल्ट होने के बाद बकाया राशि देता.
इसे भी पढ़ेंः BPSC TRE 3 Exam : मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, उधार चुकता करने के लिए पहुंचा था परीक्षा देने