ETV Bharat / state

गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से की ठगी - गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार

Operation against cyber criminals in Giridih. गिरिडीह में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. हाल के तीन चार महीने में एक के बाद एक कार्रवाई हुई है. इस बार अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में हुई रेड में इनको पकड़ा गया है.

Seven cyber criminals arrested in Giridih
गिरिडीह में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 2:38 PM IST

जानकारी देते गिरिडीह एसपी

गिरिडीहः जिला पुलिस ने इस बार सात साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पकड़ा गया है वे सभी टाटा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों से ठगी रहे थे. सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर हुई है.

अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर के अलावा अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के सिंहपुर निवासी वर्तमान में मुफ्फसिल थाना इलाके के पांडेयडीह के रहने वाले संजीव कुमार (पिता जितेंद्र कुमार साव), बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी कुन्दन कुमार वर्मा (पिता दुपलाल प्रसाद वर्मा), देवघर जिले के मधुपुर थाना इलाका अंतर्गत बरवाढ़ भोखपुरा निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता (पिता परमेश्वर साव), जावेद अंसारी (पिता जब्बार अंसारी), साजिद अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी), मरगोमुंडा थाना अंतर्गत मरनी निवासी समीर अंसारी (पिता सानू मियां), देवघर के ही खरवा थाना अंतर्गत मंजोरी निवासी अजित कमार (पिता भीम यादव) शामिल हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारीः गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में पुनि सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्यामबाबु राठौर, रौशन कुमार, सावन कुमार साहु सअनि संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी 546 साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल करते हुए छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से कुल 07 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या-क्या हुआ बरामदः इनके पास से मोबाइल फोन 9, सिमकार्ड 12, एटीएम 02, पासबुक 01, आधार कार्ड 02 व दो बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चार माह में 179 अपराधियों को जेल भेजा गया है. जबकि 401 मोबाइल, 489 सिमकार्ड, 157 एटीएम और पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैनकार्ड, 16 आधार कार्ड, 29 वाहन, 03 आईपैड, 02 लैपटॉप और 14 लाख 37 हजार 310 रुपया नकद बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

इसे भी पढे़ं- बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जानकारी देते गिरिडीह एसपी

गिरिडीहः जिला पुलिस ने इस बार सात साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. जिन्हें पकड़ा गया है वे सभी टाटा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों से ठगी रहे थे. सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर हुई है.

अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर के अलावा अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के सिंहपुर निवासी वर्तमान में मुफ्फसिल थाना इलाके के पांडेयडीह के रहने वाले संजीव कुमार (पिता जितेंद्र कुमार साव), बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी कुन्दन कुमार वर्मा (पिता दुपलाल प्रसाद वर्मा), देवघर जिले के मधुपुर थाना इलाका अंतर्गत बरवाढ़ भोखपुरा निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता (पिता परमेश्वर साव), जावेद अंसारी (पिता जब्बार अंसारी), साजिद अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी), मरगोमुंडा थाना अंतर्गत मरनी निवासी समीर अंसारी (पिता सानू मियां), देवघर के ही खरवा थाना अंतर्गत मंजोरी निवासी अजित कमार (पिता भीम यादव) शामिल हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारीः गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में पुनि सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्यामबाबु राठौर, रौशन कुमार, सावन कुमार साहु सअनि संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी 546 साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल करते हुए छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से कुल 07 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या-क्या हुआ बरामदः इनके पास से मोबाइल फोन 9, सिमकार्ड 12, एटीएम 02, पासबुक 01, आधार कार्ड 02 व दो बाइक बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चार माह में 179 अपराधियों को जेल भेजा गया है. जबकि 401 मोबाइल, 489 सिमकार्ड, 157 एटीएम और पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैनकार्ड, 16 आधार कार्ड, 29 वाहन, 03 आईपैड, 02 लैपटॉप और 14 लाख 37 हजार 310 रुपया नकद बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

इसे भी पढे़ं- बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 27, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.