ETV Bharat / state

'काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने डंडा मारकर फोड़ी आंख', अधिवक्ता का मुजफ्फरपुर पुलिस पर संगीन आरोप

मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर एक अधिवक्ता के साथ ऐसी बरबरता की कि उसकी एक आंख ही खराब हो गई. काजी मोहम्मदपुर थाने की गश्ती टीम की पुलिस ने अधिवक्ता की आंख पर लाठी बरसा दी जिससे उसकी आंख फूट गई. आरोपी थाने पहुंचा तो पुलिस जांच की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 10:18 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. इस बार आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक अधिवक्ता हैं. पीड़ित एडवोकेट का आरोप है कि वे शादी समारोह से रात में घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने डंडा मारकर उनका एक आंख को फोड़ दिया. पूरी घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर स्थित पावर हाउस चौक की है.

पुलिस पर अधिवक्ता की आंख फोड़ने का आरोप : पीड़ित अधिवक्ता ने बताया की उनका नाम पंकज कुमार है. वे मूल रूप से हथौड़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं. वर्तमान में शहर के बालूघाट ब्रह्मस्थान के पास रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि देर रात्रि वह भगवानपुर से घर लौट रहे थे. पावर हाउस चौक पर काजी मोहम्मदपुर थाने की गस्ती टीम थी. पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया. वे जबतक रुकते एक पुलिसकर्मी ने लाठी चला दिया.

वाहन जांच के नाम पर बरबरता : लाठी उनके आंख पर लग गई. जिससे उनकी आंख में गंभीर चोटें आई हैं. वे आनन फानन में निजी अस्पताल पहुंचे. वहां से वे एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.

''मामला संज्ञान में आया है. हालांकि, पीड़ित की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलते ही जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'' - मनोज कुमार साह, थानेदार, काजी मोहम्मदपुर थाना

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. इस बार आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक अधिवक्ता हैं. पीड़ित एडवोकेट का आरोप है कि वे शादी समारोह से रात में घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने डंडा मारकर उनका एक आंख को फोड़ दिया. पूरी घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर स्थित पावर हाउस चौक की है.

पुलिस पर अधिवक्ता की आंख फोड़ने का आरोप : पीड़ित अधिवक्ता ने बताया की उनका नाम पंकज कुमार है. वे मूल रूप से हथौड़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं. वर्तमान में शहर के बालूघाट ब्रह्मस्थान के पास रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि देर रात्रि वह भगवानपुर से घर लौट रहे थे. पावर हाउस चौक पर काजी मोहम्मदपुर थाने की गस्ती टीम थी. पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया. वे जबतक रुकते एक पुलिसकर्मी ने लाठी चला दिया.

वाहन जांच के नाम पर बरबरता : लाठी उनके आंख पर लग गई. जिससे उनकी आंख में गंभीर चोटें आई हैं. वे आनन फानन में निजी अस्पताल पहुंचे. वहां से वे एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.

''मामला संज्ञान में आया है. हालांकि, पीड़ित की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलते ही जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'' - मनोज कुमार साह, थानेदार, काजी मोहम्मदपुर थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.